भामाशाह के सहयोग से 65 लाख की लागत से नवनिर्मित आलासन ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय भवन का हुआ लोकार्पण - JALORE NEWS
![]() |
Central-and-state-governments-are-committed-to-the-welfare-of-the-common-man-Otaram-Dewasi |
समाज के हर क्षेत्र में भामाशाहों का योगदान अतुलनीय-जोगेश्वर गर्ग - The contribution of philanthropists in every field of society is incomparable - Jogeshwar Garg
जालोर ( 22 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS राज्य के ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा विभाग राज्य मंत्री ओटाराम देवासी, राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग व सांसद लुम्बाराम चौधरी ने आलासन ग्राम पंचायत मुख्यालय पर गुरूवार को राजपुरोहित श्रीमती जमनाजी समेलाजी सांथूआ की स्मृति में 65 लाख की लागत से नवनिर्मित आलासन ग्राम पंचायत मिनी सचिवालय भवन का विधिवत् रूप से फीता काटकर लोकर्पण किया।
उद्घाटन कार्यक्रम में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री ओटाराम देवासी ने भामाशाह परिवार का आभार जताते हुए कहा कि भामाशाह का योगदान समाज के हर क्षेत्र में अग्रणी है तथा जनकल्याण के कार्यों में बढ़-चढ़कर अपना सहयोग देते हैं। उन्होंने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार आमजन के हितों के लिए कृत संकल्पित है।
कार्यक्रम में राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने भामाशाहों के योगदान को अतुलनीय बताते हुए राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में जानकारी दी तथा मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान अधिक से अधिक पौधे लगाने का ग्रामीणों से आह्वान किया साथ ही उन्होंने भामाशाह परिवार को बधाई देते हुए उनका आभार जताया।
सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भामाशाह परिवार को बधाई देते हुए केन्द्र सरकार की योजनाओं एवं गरीब व किसान के हित के किये जा रहे प्रयासों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार किसानों व गरीबों के हितों के लिए संकल्पबद्ध होकर कार्य कर रही है।
कार्यक्रम में जिला प्रमुख राजेश कुमार व रविन्द्र सिंह बालावत ने भी संबोधित करते हुए भामाशाह सांथूआ राजपुरोहित परिवार को धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस दौरान जालोर प्रधान नारायण सिंह राजपुरोहित, श्रवण सिंह राव, दीपसिंह धनानी, भवानी सिंह बागरा, पुखराज विराणा, मुकेश राजपुरोहित, विकास अधिकारी गौरव विश्नोई, सरपंच प्रियंका मेघवाल, उप सरपंच आवड़दान, गणपतसिंह, नारायणसिंह, कल्याणसिंह, भरत मेघवाल सहित भामाशाह परिवार के जोगसिंह, मांगीलाल, पुखराज, भंवरलाल, लसाजी राजपुरोहित सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें