बिजली और पानी को लेकर कांग्रेस का जालोर जिला कलेक्टर के आगे जमकर विरोध प्रदर्शन किया - JALORE NEWS
Congress-staged-a-massive-protest-in-front-of-Jalore-District-Collector-regarding-electricity-and-water |
बिजली और पानी को लेकर कांग्रेस का जालोर जिला कलेक्टर के आगे जमकर विरोध प्रदर्शन किया - JALORE NEWS
जालोर ( 02 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी जालोर की और आज 02 अगस्त 2024,शुक्रवार सुबह 11.00 बजे राजस्थान की भाजपा सरकार द्वारा की जा रही अघोषित बिजली कटौती, बिजली दरों में की गई वर्द्धि, पेयजल उपलब्ध करवाने में विफल रहने तथा प्रदेश में बेपटरी कानून व्यवस्था के कारण फैली अराजकता के विरोध में कलेक्ट्रेड जालोर के सामने जिलाध्यक्ष भंवरलाल मेघवाल के नेतृव में कांग्रेसजनों द्वारा विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम समस्त कांग्रेसजन कलेक्ट्रेड परिसर के सामने एकत्रित हुए तथा राजस्थान की भाजपा सरकार के विरोध में " भजनलाल सरकार हाय हाय" भाजपा सरकार मुर्दाबाद मुर्दाबाद, जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है, बिजली की कीमतें कम करो कम करो, राजस्थान की क़ानून व्यवस्था ठीक करो ठीक करो जैसे नारे लगाते हुए जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
जिलाध्यक्ष भवरलाल मेघवाल ने कहा कि राजस्थान प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार के सत्ता में आने के पश्चात प्रदेश की आमजनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने में विफल रही है। राज्य में भीषण गर्मी के बावजूद सरकार द्वारा बिजली की आपूर्ति बाधित रही है तथा गावो एवम छोटे कस्बो में अघोषित रूप से 4 से 18 धण्टे तक कि बिजली कटौती की जा रही है जिस कारण प्रदेशवासियों को कष्ट का सामना करना पड़ रहा है तथा अब राजस्थान की भाजपा सरकार ने बिजली के बिलों में फिक्सड चार्जेज की दर को बढ़ा कर आमजन पर आर्थिक बोझ डालने का जनविरोधी निर्णय लिया है।प्रदेश में अनेक क्षेत्रों में पेयजल संकट के बावजूद पानी की आपूर्ति करने में सरकार असफल रही है। प्रदेश में कानून व्यवस्था पूर्णतया चौपट हो गयी है,राजधानी सहित पूरे प्रदेश में महिलाओं के साथ दुष्कर्म, हत्या,अपहरण, चेन स्नेचिंग जैसे गंभीर अपराध प्रदेश को शर्मसार कर रहे है तथा आमआदमी अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।
कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव नैन सिंह राजपुरोहित, आहोर कांग्रेस प्रत्याशी सरोज चौधरी, जालोर कांग्रेस प्रत्याशी रमिला मेघवाल, प्रदेश सचिव शहजाद अली, जिला प्रवक्ता योगेंद्र सिंह कुम्पावत, जालोर ब्लॉक अध्यक्ष भोमाराम मेघवाल, सायला ब्लॉक अध्यक्ष सवाई सिंह चंपावत, नेता प्रतिपक्ष बसंत सुथार,नगराध्यक्ष मुमताज अली,मण्डल अध्यक्ष रमेश सोलंकी,मंडल अध्यक्ष पीर सिंह मालपुरा,ईशराराम विश्नोई,जिला महासचिव कैलाश शर्मा,देवाराम सांखला,आम सिंह परिहार,युवा
प्रदेश सचिव लक्ष्मण सिंह सांखला,युवा जिलाध्यक्ष दीपक थांवला, भरत मेघवाल, पार्षद मिश्रीमल गहलोत,अब्दुल रज्जाक,शीला चौधरी,सुरेश मेघवाल,ब्लॉक महासचिव महेंद्र सोनगरा,अनिल पंडत,अयूब शेख,जोगाराम सरगरा,पारस परिहार,सोनाराम मेघवाल,ओमप्रकाश चौधरी, कपूराराम परिहार, सुरेश थांवला, असलम काजी सहित तमाम कांग्रेसजन उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें