मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विधालय सहायको कि डिग्रियाँ जोड़ने के लिए पत्र भेजा - JALORE NEWS
A-letter-was-sent-to-Chief-Minister-Bhajanlal-Sharma-to-add-the-degrees-of-school-assistants |
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को विधालय सहायको कि डिग्रियाँ जोड़ने के लिए पत्र भेजा - JALORE NEWS
जालौर ( 2 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS विधालय सहायको कि लाइब्रेरी डिग्रियां जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी पूरणसिंह काबावत आकोली ने पत्र लिखा पत्र मे काबावत ने बताया कि 2017 मे आपकी सरकार ने पहले 12वी पास विधालय सहायक के रूप मे भर्ती निकाली थी लेकिन यह भर्ती कोर्ट मे अटक जाने के बाद उनका नाम बदलकर 27000 हजार पंचायत सहायको कि भर्ती इसलिए कि थी कि स्कूलो के अध्यापक बार बार शिकायत करते-थे कि हमारे पास पढ़ाई के आलावा पौषाहार बीएलओ डाक संधारण आदी गैर शिक्षण कार्य होने से बच्चो कि पढाई चौपट होती जा रही थी इसलिए 27000 हजार पंचायत सहायको कि भर्ती हुई थी लेकिन अध्यापको को पौषाहार के कार्य मे इतना मोह है कि गैर शिक्षण कार्य विधालय सहायको को आज तक नही दिया गया सन 2019 वापस आपकी सरकार नही आने से विधालय सहायक नियमित नही हो सके l
फिर कांग्रेस सरकार ने वोट बटोरने के लिए 2018 के विधानसभा चुनाव मे 27000 पंचायत सहायको को नियमितीकरण करने का वादा अपने घोषणापत्र मे किया था लेकिन विधालय सहायको नियमित तो नही किया लेकिन उन्हे आपस मे लडाने का काम किया कि 2022 संविदा सेवा नियम लेकर आऐ जिसमे सभी को दिसंबर 2023 को 10400 रूपये मे एडोप्शन किया गया
जिसमे बताया कि जिसको संविदा के रूप मे लगातार पांच का अनुभव होगा वे नियमित होगे फिर नियमित नही करने मे पेंच फंसाया कि संविदा सेवा नियम मे आईएस पेटन के अनुसार नियमित होगे अर्थात 3 वर्ष के अनुभव को एक साल गिना जाऐगा अर्थात 15 साल का अनुभव होने पर 5 अनुभव गिना जाऐगा तब नियमित होगे फिर मार्च 2024 को एक नया आदेश निकाला कि जो विधालय सहायक Bed.BSTC,STC.D.A.D आदी डिग्री धारी है उनको पंचायत शिक्षक व वेतन 16900 रुपये कर दिया और जो अनट्रेड जो डिग्रीधारी नही थे उनको विधालय सहायक ही रखे एवंम उनका वेतन 10400 रुपये ही रखे लेकिन यह भर्ती ही 12वी अनट्रेड कि थी तो फिर अनट्रेडो का क्या कसूर कि उनको 10400 रुपये पर रखा एवंम ट्रेडो को 16900 दिया गया इतने बडे धोखे से लगभग 9000 हजार विधालय सहायको को बडा आघात लगा और आपस मे लड पडे और यही नही कांग्रेस सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री एव वर्तमान के कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविन्दसिंह डोटाचरा तो इन विधालय सहायको को एक सार्वजनिक कार्यक्रम मे बीजेपी के एजेंट तक कह दिया था
आगे काबावत ने मुख्यमंत्री को बताया कि वर्तमान मे विधालय सहायक दर दर कि ठोकरे खा रहे कांग्रेस सरकार ने उन्हे विधालय सहायको को इतने कम वेतन मे परिवार का पालन कैसे हो सकता है जिनको मरने के कगार पर छोड दिया है जो विधालय सहायक अप्रशिक्षित है अगर विधालय सहायको कि लाइब्रेरी डिग्रिया जोडी जाऐ जो डिग्रियाँ थड ग्रेड अध्यापक के समकक्ष मानी जाती है अगर डिग्रिया अभी जोडी जाऐ तो लगभग 9000 हजार विधालय सहायक पंचायत शिक्षक बन जाऐगे एवंम उनका वेतन 17800 हो जाऐगा जिससे 8 हजार परिवार आपको दुआ देगा और अगर संविदा सेवा नियम मे आईएस पेटन हटा दिया जाऐ तो सभी विधालय सहायक नियमित हो जाऐगे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें