आदर्श विद्या मंदिर स्कूल रानीवाड़ा मे गणवेश प्रतियोगिता आयोजित - RANIWARA NEWS
Uniform-competition-organized-in-Adarsh-Vidya-Mandir-School-Raniwada |
आदर्श विद्या मंदिर स्कूल रानीवाड़ा मे गणवेश प्रतियोगिता आयोजित - RANIWARA NEWS
पत्रकार- टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 2 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे में स्थित आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक रानीवाड़ा में शुक्रवार को गणवेश प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ! प्रतियोगिता प्रभारी मनोज लोहार ने विद्यार्थियों को विद्यालय गणवेश मे वेश ,पदवेश , कमरपट्टी (बेल्ट) , रुमाल , बहिनों के रिबिन व शारीरिक स्वच्छता से अवगत करवाया। प्रतियोगिता में निर्णायक के रुप में डॉक्टर कैलाश पुरोहित सेवाड़िया एवं अरविंद चौधरी गांग रहे ! गणवेश प्रतियोगिता में किशोर वर्ग में पहला स्थान कक्षा 9वीं की बहिन पायल सुथार व द्वितीय स्थान मनीषा सुथार व तृतीय स्थान पर कक्षा 10वीं की बहिन पूरण व प्रियंका कंवर रही वही बाल वर्ग में कक्षा 6 की बहिन नन्दिनी कुमारी व द्वितीय स्थान पर वेताराम देवासी रहे व तृतीय स्थान पर मनीष सिंह रहे ! विद्या मंदिर के आगामी कार्यक्रमों में स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
प्रधानाचार्य विष्णु दान चारण ने प्रतियोगिता का अंतिम निर्णय सुनाते हुए बताया कि विद्या भारती द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिर में कई प्रतियोगिताओं का आयोजन निरंतर होता रहता है। जिससे बच्चों में स्वयं आकलन व सर्वांगीण विकास का गुण उत्पन्न होता है। बच्चों में शारीरिक व मानसिक शक्ति का विकास होता है !
इस अवसर आचार्य कान्तिलाल चौधरी, नारायण लाल भाटी ,नरपत पुरोहित ,खेमराज देवासी ,दिनेश देवासी राहुल खत्री, राणा राम,नर्मदा जीनगर सहित स्कूली स्टाफ व अन्य लोग भी मौजूद थे !
रानीवाड़ा सांचौर न्यूज़ !क्षेत्र की हर छोटी बड़ी खबर सबसे पहले देखने हेतु वाट्सएप करें !
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें