आपातकालीन स्थिति में सहायता व जानकारी के लिए नियंत्रण कक्ष से करें सम्पर्क - JALORE NEWS
Control-rooms-are-being-operated-round-the-clock-at-district-and-subdivision-levels |
जिला व उपखण्ड स्तर पर ‘‘राउण्ड दी क्लॉक’’ संचालित हो रहे नियंत्रण कक्ष - Control rooms are being operated “round the clock” at district and subdivision levels
जालोर ( 2 अगस्त 2024 ) जिले में वर्ष 2024 में मानसून के दौरान संभावित बाढ़ एवं अतिवृष्टि वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए आपातकालीन सेवा अंतर्गत जिला व उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं।
जिला कलक्टर पूजा पार्थ ने बताया कि जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष/ई.ओ.सी. कक्ष में जिला आपातकालीन सेवा नियंत्रण कक्ष (ई.ओ.सी.) के दूरभाष नम्बर 02973-222216, हैल्पलाईन कक्ष नम्बर 02973-226426 व टोल फ्री नम्बर 1077 है। वही जल संसाधन विभाग में स्थित नियंत्रण कक्ष के दूरभाष नं. 02973-222249 हैं।
इसी प्रकार उपखण्ड स्तर पर नियंत्रण कक्ष बनाये गये हैं जिनमें आहोर उपखण्ड पर स्थित नियंत्रण कक्ष के नंबर 02978-294119, जालोर नियंत्रण कक्ष के नंबर 02973-222593, सायला स्थित नियंत्रण कक्ष के नंबर 02977-272070, भीनमाल के नंबर 02969-220144 व जसवंतपुरा नियंत्रण कक्ष के नंबर 02990-294624 हैं जिन पर आपातकालीन स्थिति में आमजन सहायता व जानकारी के लिए सम्पर्क कर सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें