शनिवार 10 अगस्त को होगा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ - JALORE NEWS
![]() |
Deworming-medicine-will-be-given-to-children |
बच्चो को खिलाई जायेगी कृमि मुक्ति की दवाई - Deworming medicine will be given to children
जालोर ( 8 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS चिकित्सा विभाग द्वारा राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम 10 अगस्त को आयोजित किया जायेगा जिसके अंतर्गत जिलेभर में एक से 19 साल तक के बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाई जायेगी ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. रमाशंकर भारती ने बताया कि जिले में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम का शुभांरभ शनिवार 10 अगस्त 2024 को किया जायेगा, जिसमे आंगनवाडी केन्द्रो, निजी एवम् राजकीय शिक्षण संस्थानों, तकनीकी संस्थानों, मदरसों में बच्चों को एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के दौरान जिले भर के एक से 19 साल तक के बच्चों, किशोर किशोरियों को कृमि मुक्ति के लिये एल्बेंडाजोल दवाई खिलाई जायेगी।
सीएमएचओ डा. भारती ने बताया कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस कार्यक्रम के तहत एक से दो साल तक के बच्चों को आधी गोली पीस कर चम्मच से पानी मिलाकर पिलाई जायेगी। वहीं दो से तीन साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की एक पूरी गोली चुरकर पानी के साथ दी जायेगी। वहीं 3 से 19 साल तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की पूरी एक गोली चबाकर पानी के साथ खिलाई जाएगी।
सभी अभिभावक बच्चो को नाश्ता करवाकर विद्यालय भेजे और अध्यापकों से भी आग्रह है की भूखे पेट बच्चो को दवा न खिलाएं।
17 अगस्त को मॉप अप दिवस
सीएमएचओ डॉ भारती ने बताया की राष्ट्रीय कृमि दिवस 10 अगस्त को कृमि नाशक दवाई खाने से वंचित अथवा शेष रहे बच्चो को मॉप अप दिवस 17 अगस्त को दवाई खिलाई जायेगी।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें