मोटरसाईकिल चोरी की घटना में 03 मुलजिमानों को किया गिरफ्तार - JALORE NEWS
02-stolen-motorcycles-seized-under-section-106-BNSS-2023 |
धारा 106 बीएनएसएस 2023 में चोरी की 02 मोटरसाईकिल जब्त - 02 stolen motorcycles seized under section 106 BNSS 2023
जसवंतपुरा ( 9 अगस्त 2024 ) जालोर जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना जसवंतपुरा द्वारा मोटरसाईकिल चोरी की घटना में 03 मुलजिमानों को गिरफ्तार किया गया है। और धारा 106 बीएनएसएस 2023 में चोरी की 02 मोटरसाईकिल जब्त किया गया है।
जसवंतपुरा पुलिस थानाधिकारी प्रतापसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार जिले में सम्पति संबंधी अपराधों की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे गिरफ्तारी अभियान के तहत श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री अन्नराजसिंह वृताधिकारी वृत भीनमाल के सुपरविजन में श्री प्रतापसिंह उपनिरीक्षक थानाधिकारी जसवंतपुरा के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या 99 दिनांक 26.07.2024 धारा 303 (2) बीएनएस 2023 पुलिस थाना जसवंतपुरा में घटना के संबंध में प्राप्त आसुचना के आधार पर अज्ञात मुलजिमानों को ट्रेसआउट कर संदिग्धान 1. चुन्नीलाल उर्फ चीना पुत्र हिन्दुराम उम्र 24 साल, 2. खुमाराम पुत्र हिन्दुरा उम्र 19 साल व 3. सिंगाराम पुत्र मकनाजी उम्र 27 साल जातियान गरासिया निवासीयान निचलागढ पुलिस थाना आबुरोड सदर जिला सिरोही को दस्तयाब कर मनौवैज्ञानिक तरीके से पुछताछ करने पर मुलजिम द्वारा प्रकरण उपरोक्त में मतलुब मोटरसाईकिल आरजे 04 एसएम 9180 को कस्बा जसंवतपुरा से चोरी करना स्वीकार किया है, मतलुब मोटरसाईकिल की बरामदगी के प्रयास जारी है। मुलजिमानों के कब्जे में 02 मोटरसाईकिल पायी गयी, जिसके संबंध में किसी प्रकार के दस्तावेज पास मे नही होने एव संतोषप्रद जबाव नही होने से उक्त दोनों मोटरसाईकिल अपराध मे संलिप्त या चोरी की होने से धारा 106 बीएनएसएस 2023 मे जब्त की जाकर जांच पृथक से प्रारम्भ की गयी है।
नोटः-
मुलजिम चुन्नीलाल उर्फ चीना व खुमाराम दोनो पुर्व मे आबुरोड सदर थाना में डकैती की वारदात में चालानसुदा है।
कार्यवाही पुलिस टीम
1. श्री महेन्द्रसिंह हैडकानि,
2. श्री हंसाराम हैडकानि,
3. श्री लक्ष्मणसिह कानि 67,
04.श्री आसुसिह कानि,
5. श्री आकाशसिंह कानि पुलिस थाना जसवंतपुरा व
6. श्री छत्रपाल हैडकानि एसपीओ जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें