जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - RANIWARA NEWS
![]() |
District-level-Kho-Kho-competition-organized |
जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा - सांचौर
रानीवाड़ा ( 30 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS हाकी के महान जादुगर मेजर ध्यान चंद के जन्मदिन व राष्ट्रीय खेल दिवस पर-जिला खो-खो संव्ध की और से जिला स्तरीय सब- जुनियर खो-खो प्रतियोगिता (छात्र-छात्रा) २१ अगस्त को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नह कॉलोनी रानीवाडा में आयोजित हुई ! सब जुनियर खो-खो प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने भाग लिया !
खो-खो कोच जगदीश कुमार विश्नोई ने बताया कि चयनित जिला खो-खो-टीम 04 से 06 सितम्बर तक बोलावली हनुमानगढ़ में होने वाली राज्य स्तरीच सब जुनियर खो-खो (छात्र-छात्रा) प्रतियोगिता में हिस्सा लेगी तथा राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी खो-के फेडरेशन ऑफ इंडिया दुकरा आयोजित 34 वीं जुनियर राष्ट्रीय खो-खो चेम्पीयनशिप (छात्र-छात्रा) 28 सितम्बर से 02 अम्टूबर को अल्बर्ट एका स्टेडियम सिमडेगा झारखण्ड में भाग लेंगे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें