विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम-2025 के तहत मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, संशोधन आदि के लिए चलाया जा रहा घर-घर सर्वेक्षण अभियान - JALORE NEWS
Draft-lists-will-be-published-on-October-29 |
29 अक्टूबर को होगा ड्राफ्ट सूचियों का प्रकाशन - Draft lists will be published on October 29
जालोर ( 21 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में मतदाता सूचियों में नए नाम जोड़ने, संशोधन करने तथा विसंगतियां दूर करने के लिए विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के तहत बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर सर्वे करने का कार्य मंगलवार से प्रारंभ हुआ, जो कि 18 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
जिला निर्वाचन अधिकारी पूजा पार्थ ने बताया कि जिले में 18 अक्टूबर तक चलाये जा रहे घर-घर सर्वेक्षण अभियान के दौरान मतदाता सूचियों एवं पहचान पत्रों (एपिक कार्ड) में त्रुटियों के संशोधन के साथ ही नए नाम जोड़े जाएंगे। इसमें नाम, पते और फोटो के आधार पर मतदाता सूचियों में दोहरी प्रविष्टियों को हटाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 1 जनवरी, 2025 को 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले सभी युवा इस अवधि के दौरान वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से अपने नाम मतदाता के रूप में दर्ज करने के लिए आवेदन करें। वे घर-घर सर्वे के दौरान बीएलओ से भी सम्पर्क कर सकते हैं। आम मतदाता भी अपने पहचान-पत्र और सूची में विसंगति को दूर करवाने के लिए बीएलओ के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऐसे युवा, जो वर्ष 2025 के दौरान 18 वर्ष की आयु प्राप्त कर मतदाता की पात्रता हासिल करेंगे, वे मतदाता सूचियों में अपने नाम जुड़वाने के लिए अग्रिम आवेदन कर सकते है। इन नामों को पात्रता आयु प्राप्त करने की तिथि के अनुरूप संबंधित तिमाही के पहले दिन यानि एक अप्रेल, एक जुलाई और एक अक्टूबर को मतदाता सूचियों में शामिल कर लिया जाएगा।
उन्होंने बताया कि निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण (एसएसआर) कार्यक्रम-2025 के घोषित कार्यक्रम के अनुसार, 18 अक्टूबर तक घर-घर सर्वे का कार्य होगा। इसके आधार पर मतदाता सूचियों के शुद्धीकरण के बाद 29 अक्टूबर को मतदाता सूचियों के प्रारूप का प्रकाशन किया जाएगा। इन प्रारूप सूचियों पर दावे और आपत्तियां 28 नवम्बर तक प्राप्त की जाएंगी। इनके आधार पर विसंगतियों को दूर करते हुए मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 6 जनवरी, 2025 को होगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें