विश्व स्तनपान सप्ताह : स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने स्तनपान के समर्थन में लिया संकल्प - JALORE NEWS
Information-related-to-breastfeeding-given-in-workshop |
कार्यशाला में स्तनपान संबंधित दी जानकारी - Information related to breastfeeding given in workshop
जालोर ( 3 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS विश्व स्तनपान सप्ताह के पखवाड़े में आमजन को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक करने और स्तनपान को बढ़ावा देने के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया।
सीएमएलसी प्रभारी डॉ मुकेश चौधरी ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह के दौरान विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर आमजन को स्तनपान के महत्व के बारे में जागरूक किया जा रहा है। इसी संदर्भ में शनिवार को मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य केंद्र जालोर में चिकित्साधिकारी और नर्सिंग स्टाफ द्वारा स्तनपान के समर्थन और आमजन को स्तनपान के संबंध में जागरूक करने का संकल्प लिया गया।
साथ ही शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लालपोल में स्तनपान जागरूकता कार्यशाला का आयोजन कर आशा सहयोगिनियों को स्तनपान की संपूर्ण जानकारी और स्तनपान संबंधित समस्याओं के निवारण के बारे में सुझाव दिए गए। सीएमएलसी में मिलने वाली सुविधाओं और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
इस दौरान उप नियंत्रक डॉ नैनमाल परमार, डॉ लालाराम, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, गुलजार अली, अर्बन डीपीएम हरफूल घिंटाला, डॉ कमलेश, नीतू गर्ग, ऊषा खेदड़, ऊषा सोलंकी समेत कई जन मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें