पत्रकार गोयल को मातृ शोक - BHINMAL NEWS
Journalist-Goyal-mourns-mother-s-death |
पत्रकार गोयल को मातृ शोक - BHINMAL NEWS
भीनमाल ( 3 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS शहर के पत्रकार एवं राष्ट्रदूत संवाददाता पृथ्वीराज गोयल की माताजी श्रीमती मंजू देवी धर्मपत्नी मांगीलाल सेन का आकस्मिक निधन शुक्रवार को दोपहर बाद सवा चार बजे हो गया।
उनकी आयु 74 वर्ष के करीब थी। मगर वह शुगर से पीड़ित थी। गुरुवार सुबह में उनकी तबीयत खराब होने पर उन्हें भीनमाल हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया । जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें जीबीएच हॉस्पिटल एम्स उदयपुर के लिए रैफर किया गया था। जहां पर करीब 24 घंटे के इलाज के बाद शाम को पांच बजे अंतिम सांस ली। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव सेवड़ी में शनिवार को हुआ। सोमवार को उनके पीछे तिये की बैठक रखी गई है। वे अपने पीछे पोते पोतियों व दोहिते दोहितियो सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गई है। पत्रकार गोयल के पिताजी सेवानिवृत प्राचार्य है। पत्रकार गोयल के छोटे भाई चंद्रप्रकाश सेन राजस्व विभाग में आर आई के पद पर दांतलावास में कार्यरत है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें