ग्राम पंचायत नांदिया में सरपंच की अगुवाई में पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
In-Gram-Panchayat-Nadia-a-tree-plantation-program-was-started-under-the-leadership-of-Sarpanch |
ग्राम पंचायत नांदिया में सरपंच की अगुवाई में पौधारोपण कार्यक्रम का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 3 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS निकटवर्ती ग्राम पंचायत नांदिया में सरपंच हिंगलाज एम चारण के नेतृत्व में नवाचारों एवं प्रेरणीय कार्य की श्रंखला में ग्रीन नांदिया महाभियान के तहत पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
राज्य सरकार के हरियालो राजस्थान स्वप्न में अहम भागीदार बनते हुए अपने शुरुआत से ही वृक्षारोपण अभियान की कड़ी बनाई हुई है । जिसमे अब तक हजारों पौधे लगाए है । वही इस बार अपने कार्यकाल के चौथे चरण को विशेष अभियान बनाते हुए ।
इस मौसम की पहली बारिश से पूर्व ही सम्पूर्ण धरातलीय तैयारी करते हुए निजी नर्सरी से एवं वन विभाग से जिले में सबसे पहले अच्छे एवं बड़ी संख्या में पौधे अपने यहां स्टोक करने के साथ अपने गांव की बहनों के साथ वृहत स्तर पर पौधारोपण कार्य को प्रारंभ किया गया । जिसे सात अलग अलग स्थानों उद्यान विकास के कार्य को करते हुए मातृभक्त मुरारदान उद्यान एवं कामेही गौशाला उद्यान से प्रारंभ किया गया । जिसमे हाई स्कूल सहित सभी विद्यालय परिसर को भी अलग से सम्मिलित करते हुए इस बार भी हजारों पौधे लगाए । वही क्रमशः यह अभियान पूरी बारिश में जारी रहेगा।
सरपंच चारण ने बताया कि हमने इसके लिए भीनमाल से अनुभवी बागवान अशरफ भाई को मेहनताने पर वृक्षारोपण की जिम्मेदारी दी है । वही पूर्व में बागवान द्वारा सभी बहनों को वृक्षारोपण की सही ट्रेनिग दिलाई, फिर इस कार्य को प्रारंभ किया। जहां आगामी हरियाली तीज सात अगस्त की विशेष तैयारी करते हुए करीब एक साथ एक स्थान मातृभक्त मुरारदान स्टेडियम के सामने के स्थान को नरेगा पार्क चारागाह विकास कार्य के रूप में विकसित करते हुए यहां के बबूल के जंगल को साफ करके तार फेंसिंग करके जंगल में मंगल करते हुए इस स्थान को सघन वन में परिवर्तित करने के सपने के साथ करीब एक हजार पौधे एक साथ एक ही दिन लगाने का कार्य किया जाएगा । यहां पर समस्त गांव आने वाली महिला एवं कन्या शक्ति सभी को उनके घर भी पौधारोपण करने हेतु पौधे भेंट किए जाएंगे।
मीडिया प्रभारी माणकमल भंडारी ने बताया कि इस महाभियान में ग्राम विकास अधिकारी नरपतलाल बिश्नोई एवं ग्राम पंचायत के सभी विभागों विशेषकर विद्यालय, महिला शक्ति के केंद्र आंगनवाड़ी, राजिविका व मनरेगा बहनों की विशेष भूमिका रही है ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें