मेघ मानव सेवा समिति द्वारा माला एवं साफा पहना कर सम्मान किया - SIROHI NEWS
![]() |
Megh-Manav-Seva-Samiti-honoured-him-by-garlanding-and-tying-a-turban |
मेघ मानव सेवा समिति द्वारा माला एवं साफा पहना कर सम्मान किया - SIROHI NEWS
सिरोही ( 18 अगस्त 2024 ) SIROHI NEWS मेघ मानव सेवासमिति - सिरोही समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा चिराग कुमार पुत्र शंकरलाल द्वारा गत वर्ष 2023/ 24 मैं कक्षा दसवीं में 95.50% अंक प्राप्त करने पर आज बाबा रामदेव मंदिर मनोरा में मेघ मानव सेवा समिति द्वारा माला एवं साफा पहना कर सम्मान किया गया एवं आर्थिक सहयोग हेतु 5000/रुपए का चेक समिति द्वारा चिराग कुमार को दिया गया ।
इस मौके पर समिति के अध्यक्ष हंसाराम ने कहा कि आगे भी पढ़ाई के क्षेत्र में आवश्यकता अनुसार समिति सहयोग करने का प्रयास करेगी समिति के सभी सदस्यों ने चिराग कुमार को बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस मौके पर हंसाराम सिंघल, कांतिलाल, जयनारायण, टीलाराम, थानाराम, हकमाराम, देवाराम,छोगाराम, नारायण लाल, शांतिलाल, कालूराम संत, दुदाराम,छोगाराम, आदि ग्रामीण उपस्थित थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें