जिले में हवाई सेवा शुरू करने की कवायद, टीम ने सिरोही और आबूरोड हवाई पट्टियों का किया निरीक्षण - Sirohi News
![]() |
Efforts-to-start-air-service-in-the-district-the-team-inspected-Sirohi-and-Aburoad-air-strips |
जिले में हवाई सेवा शुरू करने की कवायद, टीम ने सिरोही और आबूरोड हवाई पट्टियों का किया निरीक्षण - Sirohi News
सिरोही ( 18 अगस्त 2024 ) सिरोही जिले में जल्द से जल्द हवाई सेवा शुरू करने की कवायद तेज हो गई है। इसको लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी लगातार प्रयास कर रहे हैं। इसी क्रम में सांसद चौधरी की अगुवाई में अवन्या एविएशन एकेडमी की दो सदस्यीय टीम ने सिरोही एवं आबूरोड हवाई पट्टियों का निरीक्षण किया। इस दौरान टीम ने दोनों हवाई पट्टियों की व्यवस्थाओं, सुविधाओं एवं विभिन्न पहलुओं की जांच की।
सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में अवन्या एविएशन अकैडमी के स्पेशल एयरक्राफ्ट की दो पायलट ने सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) एवं आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने को लेकर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई पट्टी की तकनीकी जांच की गई। कंपनी टीम ने दोनों हवाई पट्टी पर टेक ऑफ, लैंडिंग, रनवे की सतह, एयर ट्रैफिक मॉनीटरिंग सिस्टम समेत कई बिंदुओं को परखा। भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद लुंबाराम चौधरी एवं नगर विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडु,अवन्या एविएशन अकैडमी के अधिकारियों के बीच लगातार पत्राचार से अब सफलता मिली है।
सांसद चौधरी ने बताया कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) एवम आबूरोड में उडान योजना के अंतर्गत हवाई पट्टी से वायु सेवा शुरू के लिए सिरोही और आबूरोड की हवाई पट्टी पर उड़ान के लिए कंपनी का चयन कर लिया गया है। पायलट, चेक इन व अन्य व्यवस्थाओं के लिए निजी कंपनी भी अपना स्टाफ रखेगी, जबकि तकनीकी कार्यों व पर्यवेक्षण के लिए एयरपोर्ट डाॅयरेक्टर व स्टाफ की नियुक्ति होगी। कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि बहोत जल्द ही कंपनी की ओर से सिरोही एवं आबूरोड हवाई पट्टी पर प्लेन के द्वारा भी निरीक्षण किया जाएगा। टीम ने निरीक्षण के बाद उड़ान के लिए अपनी रिपोर्ट आगे कंपनी में देगी। हवाई अड्डे की तकनीकी जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा किया जाएगा। समझा जा रहा है कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) एक साल के मध्य तक उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा एवम आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने के लिए आबू रोड हवाई पट्टी की तकनीकी कार्य पूरा करते ही तुरंत कुछ समय में उड़ान चालू करने का प्रयास किया जाएगा।
गौरतलब है कि सांसद चौधरी ने पिछले दिनों में नई दिल्ली में नगर विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडु से मुलाकात कर सिरोही एवं आबू रोड से वायुयान सेवा शुरू करने की मांग की थी। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुरेश कोठारी,पीडब्ल्यूडी के अधिकारी,आबूरोड नगरपालिका अध्यक्ष मगदान चारण, ब्रह्माकुमारी से कोमल,मुकेश कोठारी मौजूद रहे।
जालौर-सिरोही-सांचौर सांसद लुंबाराम चौधरी के नेतृत्व में शनिवार को अवन्या एविएशन एकेडमी के स्पेशल एयरक्राफ्ट से दो पायलटों ने सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) और आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने को लेकर हवाई पट्टी का निरीक्षण कर हवाई पट्टी की तकनीकी जांच की। कंपनी के पायलट ने दोनों हवाई पट्टी पर टेक ऑफ, लैंडिंग, रनवे की सतह, एयर ट्रैफिक मॉनिटरिंग सिस्टम समेत कई बिंदुओं को परखा।
भाजपा संभाग सह मीडिया प्रभारी चिराग रावल ने बताया कि सांसद लुंबाराम चौधरी एवं नगर विमानन मंत्री किंजराजु राम मोहन नायडू, अवन्या एविएशन एकेडमी के अधिकारियों के बीच लगातार पत्राचार से अब सफलता मिली है।
कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि जल्द ही कंपनी की ओर से सिरोही एवं आबूरोड हवाई पट्टी पर प्लेन के द्वारा भी निरीक्षण किया जाएगा। टीम ने निरीक्षण के बाद उड़ान के लिए अपनी रिपोर्ट आगे कंपनी में देगी। हवाई अड्डे की तकनीकी जांच एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम के द्वारा किया जाएगा।
माना जा रहा है कि सिरोही में फ्लाइंग क्लब (ट्रेनिंग सेंटर) को एक साल के मध्य तक उड़ान के लिए लाइसेंस मिल जाएगा। आबूरोड में पैसेंजर फ्लाइंग चालू करने के लिए आबू रोड हवाई पट्टी की तकनीकी कार्य पूरा करते ही कुछ समय में उड़ान चालू करने का प्रयास किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें