अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश व रोहिग्यों घुसपैठियों की जांच हेतू सौंपा ज्ञापन - RANIWARA NEWS
![]() |
Memorandum-submitted-for-investigation-of-illegal-Bangladeshi-and-Rohingya-intruders |
अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेश व रोहिग्यों घुसपैठियों की जांच हेतू सौंपा ज्ञापन - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 23 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS भारत में पिछले कुछ वर्षों से अवैध रूप से बाग्लादेशी व रोहिग्यों की घुसपैठ हो रही हैं, उक्त घटना के संबंध में शुक्रवार को पुर्व विधायक नारायण सिंह देवल व भगवा क्रांति संगठन प्रमुख तनु सिंह देवड़ा के नेतृत्व में रानीवाड़ा वृताधिकारी पुलिस उपाधीक्षक पदम दान चारण को ज्ञापन सौंपा गया!
ज्ञापन में बताया कि रानीवाड़ा क्षेत्र में सडक व मकान ठेकेदारों द्वारा उक्त घुसपैठियों द्वारा कम मजदूरी में काम करवाने का लालच रखते हुए उक्त घुसपैठियों को अवैध रूप से रानीवाड़ा क्षेत्र में बसा करके कार्य करवा रहे हैं, जिसके फायदा उठाकर उक्त घुसपैठियों को किरायानामा के आधार पर फर्जी आधार कार्ड बनवाये जाकर रानीवाडा क्षेत्र में स्थाई रहवास करवा रहे हैं, जो आने वाले समय में रानीवाड़ा क्षेत्र में बाग्लादेश में हो रही घटना को आमत्रित कर रही हैं।
इस दौरान काफी संख्या में भगवा क्रांति संगठन के पदाधिकारी व अन्य आमजन भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें