भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने किया सघन पौधारोपण , सरवाना एवं खासरवी में 1100 पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश - BHINMAL NEWS
![]() |
Villagers-adopted-a-tree-and-pledged-to-protect-it |
ग्रामीणों ने एक पेड़ गोद लेकर, संरक्षण का लिया संकल्प - Villagers adopted a tree and pledged to protect it
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 23 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत जालोर-सांचोर भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने सांचोर विधानसभा के सरवाणा एवं खासरवी गांव में पर्यावरण संरक्षण हेतु वृहत स्तरीय पौधारोपण कर कार्यक्रम के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया ।
सरवाणा एवं खासरवी गांवों में 1100 वृक्षों का रोपण किया गया । जिसमें छांवदार, फलदार वृक्षों के साथ साथ धार्मिक महत्वयुक्त वृक्षों का रोपण किया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली से विशेष संवाद में उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर देशभर में पौधारोपण का कार्य चल रहा हैं । राजस्थान प्रदेश के सुदूर पश्चिमी क्षेत्र में वृक्षों की भारी कमी के कारण क्षेत्र में वातावरणीय असंतुलन का प्रभाव देखा जा रहा हैं। वृक्षारोपण के माध्यम से क्षेत्र को हरा-भरा करने के उद्देश्य से ग्रामीणजनों द्वारा एक पेड़ को गोद लेकर उसका पालन पोषण करने का संकल्प लिया गया हैं।
इस दौरान पूनमाराम महाराज सरवाना मठ, मंडल अध्यक्ष अर्जुनसिंह सरवाना, जितेंद्रसिंह मरठवा, किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष पहाड़सिंह राव, सरवाना सरपंच प्रतिनिधि गुलाबसिंह, केसुरी सरपंच प्रतिनिधि मदनसिंह, पूर्व सरपंच अचलसिंह, रमेश पुरोहित खासरवी, पूर्व उप सरपंच जोगसिंह, वन्नाराम प्रजापत, उम्मेदसिंह बावरला, वसराम देवासी, कुंभसिंह रावणा, चमनसिंह भाटी, भगवानाराम बिश्नोई, श्रीराम बिश्नोई, मोड़सिंह, नागसिंह, भूरसिंह, प्रधानाचार्य मोहनलाल बिश्नोई, ओमप्रकाश लटियाल, जयसिंह, दलपतसिंह सहित स्थानीय ग्रामीण, महिलाएं, विद्यार्थी गण उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें