भाजपा सदस्यता अभियान के तहत मांडोली में होगी कार्यशाला - BHINMAL NEWS
Workshop-will-be-held-in-Mandoli-under-BJP-membership-campaign |
भाजपा सदस्यता अभियान के तहत मांडोली में होगी कार्यशाला - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 24 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार 01 सितंबर से देशभर में भाजपा सदस्यता अभियान के माध्यम से संगठन को पुनः सुदृढ़ करने का कार्य किया जाएगा।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया कि शीर्ष नेतृत्व के निर्देशानुसार देशभर में चलने वाला भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत जालोर-सांचोर जिले में जिलेवासियों को भाजपा सदस्यता ग्रहण करवाई जायेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु जिला स्तरीय एवं विधानसभा तथा मंडल स्तरीय समिति बनाकर जिला पदाधिकारियों एवं मंडल अध्यक्षों को कार्यक्रम संचालन संबंधित चर्चा की जाएगी ।
कार्यक्रम संयोजक एवं जिला महामंत्री प्रकाश छाजेड़ ने बताया की शनिवार को आयोजित जिला स्तरीय कार्यशाला भीनमाल विधानसभा के मांडोली में स्थित श्रीमती शांताबेन जैन समाज धर्मशाला में प्रातः 10 बजे आयोजित होगी । प्रदेश उपाध्यक्ष नाहरसिंह जोधा, संभाग प्रभारी प्रमोद सामर, सहित विधानसभा सचेतक जोगेश्वर गर्ग एवं जिला प्रभारी मंत्री के.के. बिश्नोई, जिला संगठन प्रभारी महेंद्र बोहरा के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली की अध्यक्षता में भाजपा की राष्ट्रीय सदस्यता अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें