सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत रंगोली व पौधारोपण गतिविधि का हुआ आयोजन - JALORE NEWS
Message-given-to-plant-more-and-more-trees-through-Rangoli |
रंगोली के माध्यम से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का दिया संदेश - Message given to plant more and more trees through Rangoli
जालोर ( 2 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम) के तहत 1 से 8 अगस्त तक चलाये जा रहे सघन पौधारोपण सप्ताह के तहत दूसरे दिन शुक्रवार को जिलेभर में रंगोली व पौधारोपण गतिविधि का आयोजन किया गया।
सघन पौधारोपण के तहत शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर नगर परिषद जालोर द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर, न्यायालय परिसर व बापू बाल मंदिर में वृक्षारोपण थीम पर रंगोली बनाकर ‘‘पेड़ बचाओ-जीवन बचाओ’’, वृक्ष लगाओ-हरियाली लाओ’’ व ‘‘जहाँ हरियाली-वहाँ खुशहाली’’ आदि संदेशों के माध्यम से अधिक से अधिक पौधारोपण लगाने के लिए जागरूक किया गया। इसी प्रकार नगर परिषद द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधारोपण किया गया।
राशन डीलर ने लगाए 239 पौधे लगाए गए
मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत ‘‘हरियालो-राजस्थान’’ (एक पेड़ मां के नाम अभियान) के सघन पौधारोपण सप्ताह के अंतर्गत जिला कलक्टर के निर्देशानुसार आहोर तहसील के सेदरियां कुंपावतान के राशन डीलर मैसर्स जीवनसिंह ने द्वारा आम, चीकू, जामुन, अमरूद, नींबू व नारियल सहित विभिन्न प्रकार के कुल 239 पौधे लगाए गए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें