पीएम श्री विधालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत किया वृक्षारोपण - JALORE NEWS
![]() |
PM-planted-a-tree-in-Shri-Vidyalaya-under-the-campaign-One-tree-in-the-name-of-mother |
पीएम श्री विधालय में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अन्तर्गत किया वृक्षारोपण - JALORE NEWS
बगसिंह राजपुरोहित बागरा
बागरा ( 7 अगस्त 2024) बागरा के पीएम श्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को हरियाली तीज पर जिला स्तरीय मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान हरियालो राजस्थान (एक पेड़ मां के नाम अभियान) कार्यक्रम कि तहत विधालय के विधार्थियों एवं विधालय स्टाफ द्वारा मिलकर वृक्षारोपण किया गया । इस वृक्षारोपण कार्यक्रम कि तहत विभिन्न प्रजातियों के बड़ी संख्या में पेड़ पौधों लगाएं गए।
इस दौरान बागरा ग्राम पंचायत के सरपंच सत्यप्रकाश राणा, विधालय विकास प्रबंधन समिति विधायक प्रतिनिधि जवानमल सुथार, बगसिंह राजपुरोहित, उपप्रधानाचार्य हरिनारायण देव,उप्राचार्य सुनील कुमावत,व्याख्याता राजेश कुमार,रवि शंकर,मंगलाराम, रणजीत दवे,विक्रम पूरी,भेराराम, रामचन्द्र, सांवलाराम,हरीश रांगी,महेन्द्र लुकडा समेत विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें