हरियाली तीज के मौक़े पर "एक पेड़ मां के नाम" पौधरोपण कार्यक्रम का खानपुर में शुभारम्भ - BHINMAL NEWS
Plantation-programs-organized-at-many-places-including-Mindavas |
मिण्डावास सहित कई जगह पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित -Plantation programs organized at many places including Mindavas
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 7 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के अंतर्गत खानपुर के सार्वजनिक खेल मैदान भगतसिंह स्टेडियम में हरियाली तीज के अवसर पर "एक पेड़ मां के नाम" पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।
ग्रामीण युवा मंडल अध्यक्ष एवं सामाजिक कार्यकर्ता टीकमाराम भाटी ने बताया की राजस्थान राज्य को हरित प्रदेश के रूप में विकसित करने की दृष्टि से बजट घोषणा 2024-25 में मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान के माध्यम से गांव, शहर, ढाणी के प्रत्येक परिवार को जोड़ते हुए पौधे लगाने व पालने का लक्ष्य रखा गया है। आज हरियाली तीज के अवसर पर भगतसिंह स्टेडियम में पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। भाटी ने बताया की यह अभियान एक महीने तक चलेगा, कोई भी व्यक्ति, संस्थान या भामाशाह स्टेडियम में पौधा लगा सकते हैं।
पौधरोपण कार्यक्रम में भामाशाह हरसनराम देवासी का विशेष सहयोग रहा। इस अवसर पर मादाराम रोहिण, कालूराम देवासी, पूनमाराम देवासी, पारसाराम भाटी, दीपाराम बोस सहित कई व्यक्ति उपस्थित रहें।
इसी प्रकार राजकीय प्राथमिक विद्यालय इटवाया मिडावास में हरियाली तीज के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम संस्थाप्रधान फूलाराम मेघवाल की उपस्थिति में किया गया।
फुलाराम मेघवाल ने बताया इस विद्यालय में पिछले 8 वर्ष से वृक्षारोपण कर रहे हैं, अब तक 200 पौधें बड़े वृक्ष हो गए हैं, इस बार विभिन्न प्रजाति के 50 से अधिक पौधे लगाए गए। ज्ञात रहें की सन 2018 में शिक्षक फूलाराम को सामाजिक एवं पर्यावरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने हेतु बागोड़ा उपखण्ड अधिकारी द्वारा प्रशस्ति पत्र व मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया हैं।
पौधरोपण कार्यक्रम में ठा.बालुदान चारण, एसएमसी सदस्य सोहनलाल सुथार, गजेदान चारण, रामदान, जोगाराम सुथार, आसुराम सुथार व निर्मल कुमार सहित कई लोग उपस्थित रहें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें