Jalore News
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से संबंधित परिवदेनाओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई 30 अगस्त को जोधपुर में - JALORE NEWS
![]() |
Public-hearing-for-settl-ment-of-disputes-related-to-State-Insurance-and-Provident-Fund-Department-on-30th-August-in-Jodhpur |
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग से संबंधित परिवदेनाओं के निस्तारण के लिए जनसुनवाई 30 अगस्त को जोधपुर में - JALORE NEWS
जालोर ( 28 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में राज्यकर्मियों की शिकायतों व परिवेदनाओं के तत्काल निवारण किये जाने के उद्देश्य से 30 अगस्त को राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग राजस्थान जयपुर के निदेशक की अध्यक्षता में जोधपुर संभाग कार्यालय में दोपहर 3 बजे से सायं 5.30 बजे जनसुनवाई आयोजित की जायेगी।
राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि विभाग जालोर की संयुक्त निदेशक सुनिता यादव ने बताया कि जिले के समस्त आहरण एवं वितरण अधिकारी व कर्मचारी 30 अगस्त को जोधपुर संभाग कार्यालय में आयोजित होने वाली जनसुनवाई में उपस्थित होकर अपनी शिकायतों व परिवेदनाओं का निस्तारण करवा सकते हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें