School Holiday : स्कूलों में अब 25 दिसंबर से नहीं होगी शीतकालीन छुट्टियां! मदन दिलावर का बड़ा बयान
Rajasthan-School-Holiday |
School Holiday : स्कूलों में अब 25 दिसंबर से नहीं होगी शीतकालीन छुट्टियां! मदन दिलावर का बड़ा बयान
जयपुर ( 19 अगस्त 2024 ) Rajasthan School Holiday : अब राजस्थान के स्कूलों में 25 दिसम्बर से सर्दी की छुट्टियां यानि की शीतकालीन अवकाश नहीं होंगे! राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि 25 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक सर्दियों की छुट्टियां होती है। पर अब हम इस बार सर्दियों का अवकाश पूर्व निर्धारित डेट पर देने की बजाय अधिक सर्दी पड़ने पर घोषित करेंगे। मदन दिलावर ने पत्रकारों कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी पड़ती है। जिसके बाद मजबूरी में स्कूल की छुट्टी कर दी जाती है। जिस वजह से पढ़ाई का काफी नुकसान होता है। इसलिए ऐसी व्यवस्था की जा रही है कि जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी पड़े तभी स्कूलों को बंद किया जाए। माना जा रहा है कि शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की डेट बदलने की तैयारियों में जुट गया है। जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर का कहना है कि आमतौर पर स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 25 दिसंबर से शुरू होता है, लेकिन पिछले कुछ समय से देखने को मिल रहा है कि इस अवधि में सर्दी का असर ज्यादा कुछ देखने को नहीं मिलता और जब बाद में कड़ाके की सर्दी पड़ती है तो स्कूलों में अवकाश घोषित करने पड़ते हैं. ऐसे में विभाग मंथन कर रहा है कि प्रदेश में जब कड़ाके की सर्दी पड़े तभी शीतकालीन अवकाश के आदेश जारी किए जाए.
कड़ाके की सर्दी पड़ेगी तभी स्कूलों में होंगी छुट्टियां
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है कि जब कड़ाके की सर्दी पड़े तो तभी स्कूलों को बंद किया जाए. बच्चों के पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, माना यह भी जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाने वाले कैलेंडर में भी शीतकालीन अवकाश पर बदलाव हो सकता है. स्कूलों में शुरू होने वाले नए सेशन के दौरान बनने वाले नए कैलेंडर में सर्दी की छुट्टियों की तारीख अब बदल सकती है.
2024-25 का एनुअल कैलेंड जारी कर दिया गया
राजस्थान में शिक्षा विभाग ने 28 जुलाई को स्कूलों के लिए एनुअल कैलेंडर जारी कर दिया है. इस बार भी सर्दियों की छुट्टियां 25 दिसंबर से होगी, जो 5 जनवरी तक रहेगी. सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूल बंद रहेंगे. अब दिलावर ने नया बयान दिया है.
शीतकालीन अवकाश की नई डेट होगी घोषित!
शिक्षा विभाग ने बीती 28 जुलाई को राजस्थान स्कूल का शिविरा पंचांग जारी किया था। इस पंचांग में शीतकालीन अवकाश 25 दिसम्बर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक करने की व्यवस्था है। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के बयान के अनुसार अब लगता है कि शिक्षा विभाग शीतकालीन अवकाश की नई डेट घोषित की जा सकती है।
पढ़ाई का होगा नुकसान:
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि शीतकालीन अवकाश के बाद भी कड़ाके की सर्दी पड़ने पर स्कूल बंद कर दी जाती है ऐसे में पढ़ाई का काफी नुकसान होता है इसके बाद शिक्षा विभाग मंथन कर रहा है कि जब प्रदेश में कड़ाके की सर्दी हो तभी स्कूलों को बंद किया जाए ताकि बच्चों के पढ़ाई का नुकसान नहीं हो, माना यह भी जा रहा है कि शिक्षा विभाग की ओर से जारी किए जाने वाला शिविरा पंचांग में भी शीतकालीन अवकाश को लेकर बदलाव हो सकता है और स्कूलों में शुरू होने वाले नए सेशन के दौरान बनने वाले नए शिविरा पंचांग में शीतकालीन अवकाश की तारीख अब बदली जा सकती है
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें