विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय श्रमण पुलक सागर जी महराज के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
The-Assembly-speaker-took-blessings-after-meeting-National-Shramana-Pulak-Sagar-Ji-Maharaj |
विधानसभा अध्यक्ष ने राष्ट्रीय श्रमण पुलक सागर जी महराज के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
उदयपुर ( 11 अगस्त 2024 ) विधानसभा अध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी उदयपुर प्रवास पर रहे। इस दौरान श्री देवनानी ने ऋषभदेव पहुंच कर देवदर्शन और राष्ट्रीय श्रमण पुलक सागर जी महाराज के दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ ।
विधानसभा अध्यक्ष देवनानी दोपहर बाद ऋषभदेव पहुंचे। यहां उन्होंने जैन मंदिर में देव दर्शन किया साथ ही देवाधिदेव भगवान ऋषभदेव की धरा पर चातुर्मासरत राष्ट्रीय श्रमण आचार्य श्री श्री 108 पुलक सागर जी महाराज के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। आचार्य ने देवनानी ने बहुमान करते हुए पुस्तक भी भेंट की। देवनानी ने आचार्य ने धर्म और संस्कृति से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा भी की।
इस अवसर पर नरेश कासलीवाल ने बताया की इस अवसर पर उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा, समाजसेवी चंद्रगुप्त सिंह चौहान आदि भी उपस्थित रहे।
लोकेश जैन और रवि जैन ने बताया कि श्री देवनानी के ऋषभदेव पहुंचने पर अल्पसंख्यक वर्ग के जैन समुदाय के लोगों ने उनका बहुमान करने के बाद समुदाय के लोगों ने राजस्थान विधानसभा की दैनन्दिनी में फरवरी माह 2025 में वर्तमान शासन नायक भगवान महावीर स्वामी की फोटो का समावेश करने के लिए आभार प्रकट किया l इस अवसर पर जैन समुदाय के कई गणमान्य समाजश्रेष्ठी उपस्थित थे l
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें