एक करोड तैतिंस लाख पच्चास हजार रूपये की फर्जी एफडी तैयार कर नहर के कार्य सम्बधी टेंडर जारी करवाने वाले ठेकेदार आरोपी गणेशाराम व मुलाराम को किया गिरफ्तार
Mularam-the-accused-who-prepared-a-fake-FD-and-issued-a-tender-for-the-canal-work-was-arrested |
एक करोड तैतिंस लाख पच्चास हजार रूपये की फर्जी एफडी तैयार कर नहर के कार्य सम्बधी टेंडर जारी करवाने वाले ठेकेदार आरोपी गणेशाराम व मुलाराम को किया गिरफ्तार
जालौर ( 11 अगस्त 2024 ) जालोर जिले में अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस थाना कोतवाली द्वारा करते हुए । नहर कार्य सम्बंधित टेंडर में फर्जी एफडी जारी कर सरकारी कार्यालय के साथ ठगी करने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो ठेकेदारों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस थाना कोतवाली द्वारा एक करोड तैतिंस लाख पच्चास हजार रूपये की फर्जी एफडी तैयार कर नहर के कार्य सम्बधी टेंडर जारी करवाने वाले ठेकेदार आरोपी गणेशाराम व मुलाराम को किया गिरफ्तार किया गया है।
जालौर कोतवाली पुलिस थानाधिकारी जसवंतसिंह ने बताया कि श्री ज्ञानचन्द्र यादव जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के निर्देशानुसार श्री रामेश्वरलाल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालोर एवं श्री गौतम जैन वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में श्री जसवंतसिंह नि.पु. थानाधिकारी पुलिस थाना कोतवाली जालोर मय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा संख्या 166 दिनांक 25.05.2024 धारा 420, 467, 468, 471 भादस पुलिस थाना कोतवाली जालोर जिला जालोर में वांछित आरोपी 1. गणेशाराम पुत्र पीराराम जाति चौधरी उम्र 38 साल निवासी आकोली पुलिस थाना चिलतवाला व 2. मुलाराम पुत्र गेमराराम जाति देवासी उम्र 23 साल निवासी तरातरा मठ पुलिस थाना चौहटन जिला बाडमेर को गिरफ्तार किया गया, उक्त आरोपीगणों से अग्रीम अनुसंधान जारी है।
घटना का विवरण:-
दिनांक 25.05.2024 को श्री रोहित जारवार अधिषाशी अभियंता जल संसाधन खण्ड जालोर द्वारा रिपोर्ट पेश कर मुकदमा दर्ज करवाया कि निविदा सूचना संख्या 16/2023-24 में उल्लेखित कार्य 1. Repair and Renovation Of Main Canal and Distributory System Of Bankli Irrigation Project Tehsil Ahore District Jalore. 2. Repair and Restoration of Rajikawas WHS Raniwara Distt Jalore 3. Extension of Guide bund from Kirwara to Sevri on Sagi Khari river Th. Bhinmal & Bagora District Jalore. तीनों कार्यों में मैसर्स चौधरी कन्सट्रक्शन कम्पनी सांचौर (प्रापराईटर गणेशाराम) द्वारा न्यून्तम दर प्रस्तुत करने पर श्रीमान मुख्य अभियन्ता जल संसाधन संभाग जोधपुर द्वारा संवेदक के पक्ष में निविदा स्वीकृत की गई। संवेदक द्वार प्रस्तुत निविदा दर 15 प्रतिशत से अधिक कम (below) होने के कारण unbalance bid प्रस्तुत करने के कारण संवेदक को Addditional Performance Security राशि जमा कराने हेतु पत्र जारी किये गये। संवेदक द्वारा दिनांक 09.10.2023 को तीनो कार्यों की Addditional Performance Security राशि की FD समय 1.15 PM पर जमा करायी गयी। संवेदक द्वारा FD जमा करवाने से पूर्व उसी दिन आदर्श आचार संहिता लागू हो जाने के कारण कार्यादेश जारी नही किया गया। दिनांक 04.12. 2023 को आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के पश्चात् इस कार्यालय द्वरा दिनांक 05.12. 2024 को तीनो कार्यों के कार्यादेश जारी कर दिये गये। कार्यालय के पत्रांक 4070-4072 दिनांक 5.1.2024 द्वारा मै. चौधरी कन्सट्रक्शन कम्पनी सांचौर (प्रापराईटर गणेशाराम) द्वारा प्रस्तुत FD का सत्यापन दी जालोर सेन्ट्रल को ऑपरेटीव बैंक लिमिटेड शाखा सांचौर से सत्यापन करवाने हेतु पत्र प्रेषित किया गया। दी जालोर सेन्ट्रल को ऑपरेटीव बैंक लिमिटेड शाखा सांचौर के पत्रांक 451 दिनांक 11.01.2024 द्वारा कार्यालय को अवगत कराया कि प्रमाणित करवाने हेतु भिजवायी गयी तीनों FD फर्जी है। फर्जी एफडी प्रकरण में गणेशाराम व मुलाराम देवासी को गिरफ्तार किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही पुलिस टीमः
1. श्री जसवंतसिंह थानाधिकारी,
2. श्री राकेश कुमार कानि 289,
3. श्री हनुमान राम कानि 685,
4. श्री मुकेश कुमार कानि 1151 पुलिस थाना कोतवाली जालोर।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें