संस्था हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहती है- सुरेश सोलंकी - JALORE NEWS
![]() |
The-canteen-going-from-Jalore-to-Ramdevra-was-flagged-off-by-showing-the-Om-flag |
जालोर से रामदेवरा के लिए चल केंटीन ओम पताका दिखाकर किया रवाना - The canteen going from Jalore to Ramdevra was flagged off by showing the Om flag
जालोर ( 28 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जालौर जिला मुख्यालय भक्त प्रहलाद चौक से हिंदू युवा संगठन संस्था की प्रेरणा से रामदेव मित्र मंडल द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हिंदू युवा संगठन संस्था महामंत्री अर्जुन सिंह पवार के नेतृत्व में लोक देवता बाबा रामदेव जी रामदेवरा पैदल यात्रियों के सुविधा के लिए चल कैंटीन रवाना की गई।चल कैंटीन वाहन को भारतीय जनता पार्टी जालौर नगर अध्यक्ष एड़वोकेट सुरेश सोलंकी व भाजपा नेता अचलसिंह परिहार ने ओम पताका दिखाकर रवाना किया। चल कैंटीन में पैदल चलने वाले यात्रियों के लिए पानी बिस्कुट जूस मेडिसिन आदि सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। चल कैंटीन वाहन में भवानी सिंह पवार,भरत सिंह पवार,रतन प्रजापत,किशन सुंदेशा आदिंद्र सेवाएं देगे।
एडवोकेट सुरेश सोलंकी ने कहा कि जिस प्रकार लोगों की आस्था लोक देवता बाबा रामदेव जी में है और लोग पैदल दर्शन के लिए जाते हैं उनकी सुविधाओं के लिए हिंदू युवा संगठन संस्था की प्रेरणा से हर वर्ष चल कैंटीन के माध्यम से सेवा कार्य किया जाता है जो सराहनीय है। संस्था हमेशा सेवा कार्यों में अग्रणी रहती है। चल कैंटीन में सेवा कार्य के लिए जाने वाले कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं दी।
इस दौरान संत तेरस नाथ,मदन सिंह,मूलाराम प्रजापत,,भेरूसिंह, करणसिंह चारण, शेरू भाई, निखिलसिंह,वीरेन्द्रसिंह, जयंतीलाल , कानाराम सहित कहि कार्यकर्ता उपस्थित थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें