Sanchore news
समर्पण सेवा संस्थान तत्वावधान में हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण किया - SANCHORE NEWS
Tree-plantation-was-done-on-Hariyali-Amavasya-under-the-aegis-of-Samarpan-Seva-Sansthan |
समर्पण सेवा संस्थान तत्वावधान में हरियाली अमावस्या पर वृक्षारोपण किया - SANCHORE NEWS
सांचौर ( 4 अगस्त 2024 ) SANCHORE NEWS समर्पण सेवा संस्थान सांचौर के संयुक्त तत्वावधान में आज हरियाली अमावस्या के दिन राजकीय देवनारायण आदर्श बालिका छात्रावास में एक पेड़ मां के नाम अभियान की शुरुआत आज देश के प्रधानमंत्री आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी एवं राजस्थान प्रदेश के मुख्यमंत्री आदरणीय भजनलाल जी शर्मा के प्रेरणा से संस्थान के तत्वावधान में पोंधे लगायें गये।
संस्था अध्यक्ष उर्मिला दर्जी ने बताया कि संस्था की तरफ से इसी प्रकार से जन कल्याण से संबंधित कार्य किये जा रहे हैं। संस्था की तरफ से इसी तरह वृक्षारोपण कार्य किया जा रहा है।
इस अवसर पर उर्मिला दर्जी, निरमा कुमारी,गटु देवी,भावना वेगड़,रेखा देवासी,सुमन,हिना, शिल्पा सहित कई छात्राएं उपस्थित रहीं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Sanchore news
एक टिप्पणी भेजें