श्री क्षत्रिय युवक संघ के शिविर संस्कार निर्माण की कार्यशाला- भंवरानी - JALORE NEWS
Workshop-for-building-camp-values-of-Shri-Kshatriya-Yuvak-Sangh-Bhanwarani |
श्री क्षत्रिय युवक संघ के शिविर संस्कार निर्माण की कार्यशाला- भंवरानी - JALORE NEWS
जालौर ( 27 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS जालौर संभाग के भीनमाल प्रांत के धाणसा गाँव स्थित श्री जलन्धरनाथजी मंदिर परिसर में दिनांक 24 अगस्त से 27 अगस्त तक प्राथमिक प्रशिक्षण शिविर संपन्न हुआ।
शिविर का संचालन गणपतसिंह भंवरानी ने करते हुए शिविरार्थियों से कहा कि हमें हमारे महापुरुषों के बताये मार्ग पर चलने की आवश्यकता है। शिविर शिक्षण के दौरान मर्यादा पुरुषोत्तम राम, श्री कृष्ण, भक्त प्रहलाद, ध्रुव, राजा हरिश्चंद्र, दुर्गादास राठौड़, पृथ्वीराज चौहान, हठी हमीर, बल्लूजी चक्तावत,जेतसिंह चुंडावत, खेतसिंह रूपावत, वीरमदेव सोनगरा, राजा भोज, राणा पुंजाजी सोलंकी, मिहिर भोज, वीर विक्रमादित्य, पाबूजी राठौड़ और स्थानीय वीर, जुंझार सहित महापुरुषों के जीवन से क्षत्रियत्व की प्रेरणा लेकर क्षात्र धर्म का पालन करने की बात कही गई।
शिविर प्रमुख भवरानी ने कहा की संस्थापक पूज्य तनसिंह जी के बताए अनुसार इतिहास को पढ़कर महापुरुषो से प्रेरणा लेकर उनके बताये मार्ग पर चलने का अभ्यास करना चाहिए। संघ मार्ग भगवान कृष्ण द्वारा अर्जुन को दिए गए गीतोपदेश पर आधारित मनोवैज्ञानिक और सामूहिक संस्कारमयी कर्म प्रणाली है जो स्वधर्म के पालन का वातावरण प्रदान करता है।
यह रही दिनचर्या
इन चार दिनों में संघ की सामूहिक संस्कारमयी कर्म प्रणाली के माध्यम से प्रातः जागरण, निवृत्ति, प्रातः प्रार्थना, खेल, अल्पाहार, समास्या, स्नान, अर्थबोध, यज्ञ, भोजन, बौद्धिक खेल, प्रवचन, सायं शाखा, सायं प्रार्थना, घट चर्चा, विनोद सभा, अन्त्याक्षरी, शिविर अनुभव व रात्रि शयन कार्यक्रम तक विभिन्न गतिविधियों के द्वारा संस्कार निर्माण का कार्य इस शिविर में किया गया है।
इन गाँवों के शिविरार्थियों ने लिया भाग
इस शिविर में धाणसा, सेरणा, बासड़ा धनजी, सांथु, आकोली, देलदरी, थलवाड़, बागोड़ा, सायला, आकवा, बावतरा, दूदवा, जालोर, आँवलोज, थलूण्डा आदि विभिन्न गाँवों के 200 शिविरार्थियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।
( निचे दिए गए लिंक पर क्लीक करे देखिए वीडियो -👇👇👇JALORE NEWS https://youtu.be/aV7LTTXd7dY?feature=shared
👆👆👆
ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
ये रहे शिक्षण सहयोगी
शिक्षण में सहयोगी के रूप में नाहरसिंह जाखड़ी, अमरसिंह चाँदणा, चन्दनसिंह कावतरा, अमरसिंह उण, कानसिंह बोकड़ा, जबरसिंह लूणा खूर्द, इत्यादि ने शिविर में पृथक शिक्षण के रूप में शिक्षण कार्य किया।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें