नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता के लिए भैंसवाड़ा में कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
![]() |
Workshop-organized-in -Bhainswada-for-awareness-related-to-de-addiction-and-road-safety |
नशामुक्ति व सड़क सुरक्षा संबंधित जागरूकता के लिए भैंसवाड़ा में कार्यशाला का आयोजन - JALORE NEWS
जालोर ( 1 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS नशामुक्त भारत अभियान के तहत नशामुक्ति जागरूकता एवं सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए पुलिस विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग के समन्वय से राजकीय अम्बेडकर बालिका आवासीय विद्यालय भैंसवाड़ा में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव की अध्यक्षता में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला में जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचन्द्र यादव ने नशे की बढ़ती प्रवृति से होने वाले दुष्प्रभावों एवं नशे की रोकथाम के लिए लोगों में जागृति लाने के लिए विस्तार से अपने विचार रखे तथा बच्चों को अपने परिवार में नशे में लिप्त रिश्तेदारों को नशा मुक्ति के लिए दुष्परिणामों के बारें में बताकर समझाने की अपील की। जिला पुलिस अधीक्षक ने सडक सुरक्षा के तहत हेलमेट लगाने, साइबर अपराध से बचने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की तथा बालिकाओं को लक्ष्य का निर्धारण कर उसकी प्राप्ति के लिए कडी मेहनत करने के लिए प्रोत्साहित किया।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक राजीव कुमार सुथार ने नशामुक्त भारत अभियान के तहत विभिन्न विभागों से समन्वय से किये जाने वाले कार्यक्रमों के बारे में बताते हुए नशे के कारण समाज में बढ़ रहे अपराधों व नशामुक्ति हेल्पलाईन 14446 के बारे में जानकारी दी। सड़क सुरक्षा के उपायों के बारे में जिला परिवहन अधिकारी छगन मालवीय तथा परिवहन निरीक्षक मनीष माथुर ने बालिकाओं को विस्तार से बताते हुए यातायात नियमों की जानकारी दी।
चिकित्सा विभाग के देवेन्द्र सिंह भाटी ने नशा की समस्या से मुक्ति के लिए सभी को जागरूक होकर योगदान देने की बात कही। नशा मुक्ति पुनर्वास केन्द्र के प्रभारी हीरालाल चौहान ने नशामुक्ति केन्द्र की कार्यप्रणाली पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा नशामुक्ति एवं सडक सुरक्षा पर गीत व नाटक के द्वारा प्रस्तुति दी गई। इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्रीमती लीला चौहान व विद्यालय कार्मिक सहित स्कूली बालिकाएँ उपस्थित रही।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें