स्तनपान विकल्प नहीं संकल्प है , दीप प्रज्जवलित कर विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ शुभारंभ - JALORE NEWS
World-breastfeeding-week-was-inaugurated-by-lighting-the-lamp |
स्तनपान विकल्प नहीं संकल्प है , दीप प्रज्जवलित कर विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ शुभारंभ - JALORE NEWS
जालोर ( 1 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS मातृ एवम शिशु स्वास्थ्य केंद्र में संचालित सीएमएलसी जालोर में दिप प्रज्जवलीत कर विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
सीएमएलसी प्रभारी डॉ मुकेश चौधरी ने बताया कि विश्व भर में विश्व स्तनपान सप्ताह 1 अगस्त से 7 अगस्त तक मनाया जाता है। इसमें विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर प्रसूताओं और धात्री महिलाओं को स्तनपान का बढ़ावा देने, छोटे बच्चो और शिशुओं को बीमारियों और कुपोषण से बचाव के लिए जागरूकता बढ़ाते हुए शिशु मृत्युदर में कमी लाने का प्रयास किया जाता है।
इसी संदर्भ में सप्ताह के प्रथम दिन पीएमओ डॉ पूनम टांक, डिप्टी सीएमएचओ डॉ भजनराम विश्नोई, डीपीएम चरण सिंह, उप नियंत्रक डॉ नैनमल परमार द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया।
उन्होंने बताया कि इस बार की थीम क्लोजिंग द गैप, ब्रेस्टफीडिंग सपोर्ट फॉर ऑल गतिविधियों पर जोर दिया गया है।
उन्होंने स्तनपान के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मां का पहला गाढा दूध शिशु के लिये बहुत लाभदायक होता है, जिससे एंटीबॉडी प्राप्त होती है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती है, स्तनपान करने वाले शिशुओं में एलर्जी, दमा एग्जीमा आदि रोगो की समस्या कम होती है। स्तनपान करने वाले शिशुओं की आंखो की रोशनी अच्छी होती है साथ बच्चों में निमोनिया डायरिया आदि रोग होने की संभावना कम होती है।
मदर मिल्क बैंक प्रबंधक नीतू गर्ग ने बताया कि जालोर में वर्ष 2018 में स्तनपान को बढावा देने के साथ शिशु मृत्युदर में कमी लाने हेतु मदर मिल्क बैंक की स्थापना की गई जिनका कार्य एवं योगदान सराहनीय रहा है।
सीएमएलसी में अब तक 5 लाख 44 हजार 570 एमएल दूध एकत्रित किया गया एवम 17862 यूनिट बनाई गई। 2478 नवजात शिशुओं को 17364 यूनिट उपलब्ध करवाया गया। साथ ही 6300 माताओं की स्तनपान संबंधित समस्याओं का निवारण कर उन्हे स्तनपान करवाने के लिए प्रेरित किया गया।
इस दौरान डॉ वेदप्रकाश मीना, डॉ प्रकाश विश्नोई, डॉ लालाराम, डॉ बाबूलाल, नर्सिंग अधीक्षक पुष्पेंद्र भारती, गुलजार अली, सीएमएलसी स्टाफ ऊषा खेदड़, ऊषा सोलंकी समेत कई जन मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें