4th.डिस्ट्रिक लेवल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप में बनीं योग न्यायाधीश
Sunita-Mehrotra-founder-of-Vanish-Foundation-becomes-Yoga-Judge |
वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा बनी योग न्यायधीश - Sunita Mehrotra, founder of Vanish Foundation, becomes Yoga Judge
दिल्ली ( 1 अगस्त 2024 ) 4th डिस्ट्रिक लेवल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप का आयोजन मुकुंदपुर में आयोजित हुआ ।
4th डिस्ट्रिक लेवल योगासन स्पोर्टस चैम्पियनशिप का सफल समापन समारोह नॉलेज किंग्डम अकैडमी विद्यालय में हुआ। इस एक दिवसीय डिस्ट्रिक लेवल चैंपियनशिप का आयोजन योगासन भारत की जिला स्तरीय इकाई योगासन स्पोर्ट्स यूनियन उत्तरी पश्चिमी दिल्ली ने किया।
कार्यक्रम में न्यायधीश की भूमिका में वांछित फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता मेहरोत्रा, गीता विशाल विकास पचौरी सूरज दिव्या अर्चना बलवान शिव शंकर चंद्रकांत, कमल किशोर अविनाश आर्य आदि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
अन्य गणमान्य व्यक्तियों में क्षेत्र के परशा डी गुलाब सिंह राठौड़, फर्स्ट स्टेप स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती नैंसी अरोड़ा इंचार्ज नीतू सिंह, खेल प्रतियोगिता आयोजित करवाने वाले विद्यालय नॉलेज किंग्डम अकादमी विद्यालय के चेयरमैन कान्ता सिंह चौहान, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती रजनी सूर्या, विद्यालय की इंचार्ज इरफाना मसूद, अध्यापिकाओ में पूजा,उर्मिला बबली,अर्चना,श्यामली,संग्राम, अमन व अन्य स्टाफ के लोग शामिल थे।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य अपने डिस्ट्रिक्ट में योग और मुख्यत योगा स्पोर्ट्स के प्रति बच्चों को जागृत करना और ये दर्शाना था की उनके शरीर और मस्तिष्क के साथ साथ उनके कैरियर के लिए योग कितना लाभदायक हो सकता है। वांछित फाउंडेशन की संस्थापिका सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि खेल भी युवा पीढ़ी के बहुत जरूरी है खेलों में प्रथम आने वाले खिलाड़ीयों का बड़ी बड़ी नौकरियों में चयन होता है। सुनीता मेहरोत्रा ने कहा कि ओलम्पिक खेलों के विजेता केन्द्र सरकार में खेल मंत्री भी बने हैं। अंत में उन्होंने अविनाश आर्य,श्रीकांत,बलवान,कमल किशोर व डीवाईएसए के अध्यक्ष रचित कौशिक को शुभकामनाएं दी इस सफल आयोजन के लिए।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें