बैठक का आयोजन:विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी बैठक में चर्चा - RANIWARA NEWS
Meeting-organized-Discussion-in-the-preparation-meeting-for-World-Tribal-Day-9-August |
बैठक का आयोजन:विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी बैठक में चर्चा - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 1 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS आदिवासी आबादी के अधिकारों को बढ़ावा देने और उनकी सुरक्षा के लिए प्रत्येक वर्ष 9 अगस्त को विश्व के आदिवासी लोगों का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। विश्व आदिवासी दिवस की पूर्व तैयारी को लेकर गुरुवार को आदिवासी भील समाज ब्लॉक रानीवाड़ा की बैठक शहर में बाईपास रोड़ स्थित वाल्मीकि आश्रम में आयोजित हुई।
जिसमें रानीवाड़ा ब्लॉक के विभिन्न गांवों के कई आदिवासी युवा, बुजुर्ग, कर्मचारी सहित जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में चर्चा करते हुए विश्व आदिवासी दिवस को ब्लॉक स्तर पर भीनमाल रेलवे फाटक के पास भील समाज छात्रावास रानीवाड़ा में आवंटित भूमि पर 9 अगस्त काे विश्व आदिवासी दिवस मनाएं जाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में विश्व आदिवासी दिवस पर संस्कृति सभ्यता इतिहास हक अधिकार के बारे में आदिवासी समुदाय में जनजागृति लाने की चर्चा हुई। वहीं वृक्षारोपण कर पर्यावरण बचाने के बारे मे चर्चा की गई। वहीं तैयारीयों को अंतिम रूप देने के लिए पुनः 4 अगस्त काे ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन वाल्मीकि आश्रम में रखा गया है;
( इस चैनल को लाईक करे और शेयर जरुर करूं जालौर - JALORE NEWS https://youtu.be/qzDyRHTXkmM?feature=shared
👍👍 ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
जिसमे विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम से मनाने हेतु जगह चिन्हित कर सभागार व्यवस्था को सफल बनाने हेतु कमेटी का गठन किया जाएगा ! इस दौरान काफी संख्या में आदिवासी समाजबंधु भी मौजूद थे !
पत्रकार - टीकम पाल !
रानीवाड़ा सांचौर न्यूज़
7357580155
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें