खुले आम ठेकेदार मांग रहें नल कनेक्शन के पैसे, लोग मजबूर, अधिकारी मौन - BHINMAL NEWS
Even-after-several-written-and-oral-complaints-only-whitewashing-is-done-in-the-name-of-action |
कई बार लिखित एवं मौखिक शिकायत के बाद भी कार्यवाही के नाम पर केवल लीपापोती - Even after several written and oral complaints, only whitewashing is done in the name of action
पत्रकार टीकमाराम भाटी भीनमाल
भीनमाल ( 1 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS प्रधानमंत्री जल जीवन मिशन योजना अंतर्गत निकटवर्ती खानपुर गांव में "हर घर नल, हर घर जल" कार्य में भारी अनियमितता हों रही हैं लेकिन अधिकारी मुकदर्शक बने हुए हैं। जल जीवन मिशन का लक्ष्य ग्रामीण भारत के सभी घरों में 2024 तक व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है लेकिन खानपुर में ठेकेदार की मनमानी चल रही हैं।
टीकमाराम भाटी ने बताया की हमने उच्च अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया की हर घर नल, हर घर जल योजना में प्रत्येक घर पर नि:शुल्क नल कनेक्शन के साथ न्यूनतम 5 मीटर तक की नली के साथ लोहे का पाइप एवं पीटल की टूंटी लगाने का प्रावधान हैं। लेकिन खानपुर में इसका उल्टा हों रहा हैं फिर भी अधिकारी मौन हैं।
( इस चैनल को लाईक करे और शेयर जरुर करूं जालौर - JALORE NEWS https://youtu.be/qzDyRHTXkmM?feature=shared
👍👍 ऐसी ही अनेक खबर देखने और सुनने के लिए जालोर न्यूज़ को ज्यादा से ज्यादा लाइक शेयर कमेन्ट ओर शेयर जरुर करें धन्यवाद )
खानपुर में न तो 5 मीटर नली दी जा रही हैं ना ही नि:शुल्क कनेक्शन कर रहे हैं। प्रत्येक परिवार से सौ, दो सौ या इससे अधिक राशि की अवैध वसूली की जा रही हैं। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश हैं। जिस मोहल्ले में सीसी रोड बना हुआ हैं वहां पर ग्रामीणों को स्वयं कार्य करने हेतु मजबूर कर रहें हैं। फिर भी अधिकारी ठेकेदार को पाबंध नहीं कर रहें हैं।
कार्मिक जगदीश कुमार से बातचीत की तो उन्होंने बताया की कम्पनी हमें बहुत कम राशि दे रही हैं इसलिए हम लोगों से पैसे ले रहें हैं। जो नल कनेक्शन में हमारा सहयोग कर रहे हैं उनसे कुछ भी राशि नहीं ले रहे हैं।
इनका कहना है कि
वार्ड पांच राजेंद्र पुरोहित ने बताया की ठेकेदार द्वारा जो अवैध वसूली की जा रही हैं उनको रोकने की जिम्मेदारी विभाग की बनती हैं। उन्होंने कहा की अवैध रूप से वसूली गई राशि लोगों को वापिस दी जाये अन्यथा मजबूरन उपखण्ड कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें