मुख्य सचेतक ने रेल राज्य मंत्री से जालोर जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग - JALORE NEWS
Chief-Whip-demanded-from-the-State-Minister-of-Railways-to-expand-the-railway-facilities-in-Jalore-district |
मुख्य सचेतक ने रेल राज्य मंत्री से जालोर जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग - JALORE NEWS
जयपुर / जालोर ( 22 अगस्त 2024 ) JALORE NEWS राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक श्री जोगेश्वर गर्ग ने रेल राज्य मंत्री श्री रवनीत सिंह को पत्र लिखकर जालोर जिले में विभिन्न यात्री गाड़ियों के ठहराव, नई ट्रेन सुविधा बढ़ाने, कंटेनर लोडिंग यार्ड एवं ड्राई पोर्ट सुविधा प्रारंभ करने, यात्री रेल गाड़ियों के फेरों में बदलाव एवं पेन्ट्री कार की व्यवस्था सहित अन्य रेल सुविधाओं के विस्तार आदि की मांग की हैं।
मुख्य सचेतक ने रेलवे स्टेशन मारवाड बागरा पर यात्री गाड़ियों के ठहराव, समदड़ी-जालोर-भीनमाल-भीलड़ी-पाटन रेल लाईन पर बाड़मेर-मुम्बई ट्रेन को प्रतिदिन, जालोर-बैंगलोर ट्रेन को सप्ताह में 4 दिन चलाने, बाड़मेर - साबरमती स्पेशल ट्रेन को नियमित सूरत/पूना तक विस्तार करने, जालोर-समदड़ी मार्ग पर भीलड़ी/गांधीधाम से नई दिल्ली, जम्मू के लिए प्रतिदिन नई ट्रेन, बाड़मेर/जोधपुर से हैदराबाद, चेन्नई, कोचीन व कोलकाता आदि के लिए नई ट्रेन प्रारंभ करने, जालोर जिले में ग्रेनाईट उद्योग को देखते हुए जालोर/बागरा में रेलवे स्टेशन पर कंटेनर लोडिंग एवं ड्राई पोर्ट स्थापित करने, जोधपुर एक्सप्रेस साप्ताहिक ट्रेन को दैनिक आधार पर संचालित करने, चेन्नई से अहमदाबाद के मध्य दैनिक रूप से संचालित नवजीवन एक्सप्रेस को जोधपुर तक संचालित करने , शाकाहारी पेन्ट्री कार की व्यवस्था करने, अहमदाबाद/गांधीधाम से वाया जालोर-जोधपुर होते हुए नई दिल्ली के लिए नवीन ट्रेन सेवा प्रारंभ करने, जोधपुर से वाया बाड़मेर-समदड़ी-भीलड़ी होते हुए चेन्नई, हैदराबाद एवं कोयम्बटूर तक नवीन ट्रेन सेवा प्रारंभ करने, चेन्नई से अहमदाबाद के मध्य संचालित नवजीवन एक्सप्रेस के प्रस्थान/आगमन स्थान में वृद्धि करते हुए साबरमती तक करने , साबरमती से वाया भीलड़ी-जालोर-समदड़ी-जोधपुर तक कनेक्टिंग ट्रेन सेवा प्रारंभ करने तथा जालोर विधानसभा क्षेत्र के बागरा, बाकरा व बिशनगढ़ स्टेशन पर न्यूनतम एक एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की हैं।
मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने पत्र के माध्यम से रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह को जालोर जिले में रेल सुविधाओं के विस्तार की मांग
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह को पत्र के माध्यम से जालोर जिले में विभिन्न यात्री गाड़ियों के ठहराव, ट्रेन सुविधा बढ़ाने, कंटेनर लोडिंग यार्ड एवं ड्राई पोर्ट सुविधा प्रारंभ करने, यात्री रेल गाड़ियों के फेरों में बदलाव एवं पेन्ट्री कार की व्यवस्था, नवीन ट्रेन सेवा प्रारंभ करने सहित रेल सुविधाओं के विस्तार आदि की मांग की हैं।
राजस्थान विधानसभा के मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग ने रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह को पत्र के माध्यम से रेलवे स्टेशन मारवाड बागरा पर यात्री गाड़ियों के ठहराव, समदड़ी-जालोर-भीनमाल-भीलड़ी-पाटन रेल लाईन पर बाड़मेर-मुम्बई (19010) को प्रतिदिन, जालोर-बैंगलोर (14806) को सप्ताह में 4 दिन के लिए नियमित फेरों में वृद्धि, बाड़मेर से साबरमती स्पेशल (ट्रेन सं. 04817) को नियमित मर सूरत/पूना तक विस्तार करने, जालोर-समदड़ी मार्ग पर भीलड़ी/गांधीधाम से नई दिल्ली, जम्मू के लिए प्रतिदिन नई ट्रेन, बाड़मेर/जोधपुर से हैदराबाद, चेन्नई, कोचीन व कोलकात्ता आदि के लिए नई ट्रेन प्रारंभ करने, जालोर जिले में ग्रेनाईट उद्योग को देखते हुए जालोर/बागरा में रेलवे स्टेशन पर कंटेनर लोडिंग एवं ड्राईपोर्ट स्थापित करने, जोधपुर एक्सप्रेस (22663/22664) साप्ताहिक ट्रेन को दैनिक आधार पर संचालित करने, चेन्नई से अहमदाबाद के मध्य दैनिक रूप से संचालित नवजीवन एक्सप्रेस (12656/12655) को जोधपुर तक संचालित करने व शाकाहारी पेन्ट्री कार की व्यवस्था करने, अहमदाबाद/गांधीधाम से वाया जालोर-जोधपुर होते हुए नई दिल्ली के लिए नवीन ट्रेन सेवा प्रारंभ करने, जोधपुर से वाया बाड़मेर-समदड़ी-भीलड़ी होते हुए चेन्नई, हैदराबाद एवं कोयम्बटूर तक नवीन ट्रेन सेवा प्रारंभ करने, वर्तमान में चेन्नई से अहमदाबाद के मध्य संचालित नवजीवन एक्सप्रेस के प्रस्थान/आगमन स्थान में वृद्धि करते हुए साबरमती तक करने तथा फिर साबरमती से वाया भीलड़ी-जालोर-समदड़ी-जोधपुर तक कनेक्टिंग ट्रेन सेवा प्रारंभ करने तथा जालोर विधानसभा क्षेत्र में आने वाले तीन प्रमुख रेलवे स्टेशन बागरा, बाकरा व बिशनगढ़ स्टेशन पर न्यूनतम एक एक्सप्रेस का ठहराव करने की मांग की हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें