शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व - RANIWARA NEWS
Sri-Krishna-Janmashtami-festival-celebrated-with-great-pomp-in-educational-institutions |
शिक्षण संस्थाओं में धूमधाम से मनाया श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 26 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती यु आर गर्ल्स महाविद्यालय व गुरूकुलम शिक्षण संस्थान आजोदर में रविवार को विद्यार्थियों व महाविद्यालय की छात्राओं ने विशाल गोवर्धन पर्वत बनाकर श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की बधाई दी। इस दौरान संस्था प्रधान ने श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर उन्हें झूला झुलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
विद्यार्थियों ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी। बच्चों में मटकी फोड़ने के लिए उत्सुकता व उत्साह रहा। मटकी फोड़ने के बाद सभी ने नृत्य किया। कार्यक्रम में हुकम सिंह ने मंच संचालन किया !
इस दौरान भावना सिसोदिया, कांतिलाल ,कमलेश कुमार ,अनिल कुमार ,अरविंद, सिद्धार्थ ,जयपाल सिंह, रक्षा रमिला राजपुरोहित ,खुशी यादव, भावना राजपुरोहित सहित अन्य लोग भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें