Sanchore news
सांचौर भीम आर्मी जिला कार्यकारिणी का विस्तार: बगदा राम दुगावा जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त - RANIWARA NEWS
Bagda-Ram-Dugava-appointed-district-co-media-in-charge |
सांचौर भीम आर्मी जिला कार्यकारिणी का विस्तार: बगदा राम दुगावा जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त - RANIWARA NEWS
पत्रकार टीकम पाल रानीवाड़ा
सांचौर ( 26 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे में भीम आर्मी की बैठक सोमवार को आयोजित हुई। बैठक में भीम आर्मी जिला अध्यक्ष भरत भाटिया ने गांव-गांव ढाणी-ढाणी पहुंचाने को लेकर और भीम आर्मी की रूपरेखा के बारे में उपस्थित कार्यकर्ता को जिम्मेदारियां देते हुए कार्यकारिणी का विस्तार किया गया !
इस दौरान बगदाराम दुगावा, गणपतराम बौस ,महेन्द्र कुमार गोलासन व महेन्द्र कुमार कारोला ,मुकेश कुमार धौरावत को जिला सह मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया ! जिला अध्यक्ष भाटिया ने नव नियुक्त पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे।
उम्मीद जताई कि नव नियुक्त पदाधिकारी संगठन को और मजबूती प्रदान करेंगे। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर काफी संख्या में संगठन के कार्यकर्ता भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Sanchore news
एक टिप्पणी भेजें