पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - RANIWARA NEWS
Message-of-environmental-protection-given-by-planting-trees |
पौधारोपण कर दिया पर्यावरण संरक्षण का संदेश - RANIWARA NEWS
रानीवाड़ा ( 6 अगस्त 2024 ) RANIWARA NEWS राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार हरियालो राजस्थान महाअभियान के तहत ‘‘वृक्ष मेरा परिवार, एक पेड़ माँ के नाम’’ थीम पर मंगलवार को रानीवाड़ा मेला परिसर में स्थित वन विभाग कार्यालय में उपखंड अधिकारी रमेश देव ,पुलिस उपाधीक्षक पदम दान चारण, तहसीलदार रामलाल जाट, विकास अधिकारी सुश्री हेमलता विश्नोई , क्षेत्रीय वन अधिकारी धर्मवीर मील सहित वन विभाग स्टाफ व आमजन की मौजूदगी में पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया !
पौधारोपण करने के बाद उपखंड अधिकारी देव व पुलिस उपाधीक्षक चारण ने कहा कि वृक्षारोपण जहां हमें पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हैं। वही पौधे और वृक्ष हमारे घर और आसपास के इलाके की सुंदरता में भी अच्छा खासा इजाफा करते हैं।
उन्होंने कहा है कि मौजूदा भागदौड़ के युग में इंसान को पर्यावरण संरक्षण की चिंता नहीं रह गई है। जिसके चलते धरती पर वृक्षों की संख्या लगातार कम होती जा रही है जिससे इंसान की जिंदगी यानी सांसे भी कम हो रही हैं।
उन्होंने कहा है कि इंसान की जिंदगी के लिए साफ और स्वच्छ पर्यावरण जरूरी है। जिसे वृक्षारोपण के माध्यम से ही साफ और स्वच्छ रखा जा सकता है ! उन्होंने ग्लोबल वार्मिंग को रोकने के लिये आम जनमानस से जीवन में एक पौधा अवश्य लगाकर बड़े होने तक उसकी देखभाल करने का आह्वान किया। क्षेत्रीय वन अधिकारी मील ने मौजूद आमजन को पौधरोपण के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए
बताया कि नर्सरी में पौधों की कमी नहीं है। बेहद कम दर पर सभी को वन विभाग रानीवाड़ा की नर्सरी में पौधे मिल रहे हैं। इस दौरान काफी संख्या में वन विभाग के कार्मिक व अन्य आमजन भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें