वांछित फाउंडेशन दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता मेहरोत्रा बनी योग चैंपियनशिप डायरेक्टर - JALORE NEWS
Desirable-Foundation-Delhi-National-President-Sunita-Mehrotra-becomes-Yoga-Championship-Director |
वांछित फाउंडेशन दिल्ली राष्ट्रीय अध्यक्षा सुनीता मेहरोत्रा बनी योग चैंपियनशिप डायरेक्टर - JALORE NEWS
दिल्ली ( 6 अगस्त 2024 ) दिल्ली के नॉर्थ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट में योग चैंपियनशिप का हुआ सफल आयोजन सम्पन्न हुआ l जिसमे वांछित फाउंडेशन, दिल्ली की राष्ट्रीय अध्यक्षा , श्रीमती सुनीता मेहरोत्रा जी को डायरेक्टर का पद सौंपा गया। आप के कुशल प्रभावी नेतृत्व में पूरा कार्यक्रम सफल हुआ l
योग चैंपियनशिप के इस कार्यक्रम में 10 स्कूल के विद्यार्थियों ने एवम् अन्य संस्थाओं के छात्रों ने योग प्रतिभागियों के रूप मे प्रतिभाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया l हर कैटेगरी के टॉप 3 विजेताओं को गोल्ड, सिल्वर व ब्रोंज मेडल देकर पुरस्कृत किया गयाl मुख्य अतिथियों ने भी कार्यक्रम की सराहना की। पूरी टीम सफल आयोजन के लिए बधाई दी l वह भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम हो ऐसी अपेक्षा जताई l
मुख्य अतिथियों में विद्यालय की प्रधानाचार्य और अध्यक्ष श्री रचित कौशिक जी आर्य समाज मुल्तान नगर के प्रधान श्री राजकुमार आर्य जी, श्री राजकुमार शास्त्री जी सम्मिलित हुए। इन सभी ने कार्यक्रम की सराहना की व लगातार ऐसे कार्यक्रम होते रहे ऐसी अपेक्षा जताई l
नॉर्थ वेस्ट योग टीम जय भगवान,ललित कुमार,तृप्ति भारद्वाज,पायल, अर्जुन, टीएसआर टीम से कमल किशोर,बलवान, चंद्रकांत शर्मा,नवीन राणा आदि शामिल थे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें