आरडी फाउंडेशन के बैनर तले हरित संकल्प पौधारोपण अभियान का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
Green-Sankalp-plantation-campaign-launched-under-the-banner-of-RD-Foundation |
आरडी फाउंडेशन के बैनर तले हरित संकल्प पौधारोपण अभियान का किया शुभारंभ - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS आरडी फाउंडेशन द्वारा हरित संकल्प पौधारोपण अभियान का शुभारंभ राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दासपा में किया गया ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि रविन्द्रसिंह भाटी विधायक शिव, विशिष्ट अतिथि डॉ समरजीतसिंह विधायक, वीरेंद्रसिंह सरपंच प्रतिनिधि, मुकनसिंह बोरटा, चेतनसिंह राठौड़ आरडी फाउंडेशन फाउंडर, श्रवणसिंह समाजसेवी की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित हुआ । फाउंडेशन के सचिव ने बताया कि हरित संकल्प पौधारोपण अभियान में ज्यादा से ज्यादा पौधों को लगाने का लक्ष्य रखा गया है । जिससे पर्यावरण एवं धरती माता को हरा भरा बनाया जाए । उन्होंने फाउंडेशन के कार्यों के बारे में भी प्रकाश डाला ।
मुख्य अतिथि शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी ने कहा कि आरडी फाउंडेशन ने ये जो पौधारोपण का बीड़ा उठाया है, वह बहुत ही सराहनीय है । जो पेड़ लगा रहे है, ये आने वाली पीढ़ी के और अपने यहां के लोगो के लिए गर्मी से राहत मिलेगी । उन्होंने आरडी फाउंडेशन के कार्यो की सराहना करते हुए चेतनसिंह को धन्यवाद दिया । स्थानीय विधायक समरजीतसिंह ने कहा कि आरडी फाउंडेशन के चेतनसिंह व्यवसाय के लिए बाहर गए, लेकिन अपनी मातृभूमि को नही भूले और जो सामाजिक कार्य कर रहे है, वो इस क्षेत्र के लोगो के लिए बहुत ही फायदेमंद है । आरडी फाउंडेशन के
चेतनसिंह ने कहा कि उनका लक्ष्य पौधों को लगाना और धरती माता को हरा भरा बनाना है । इस अभियान में सभी साथ जुड़कर सहयोग करे और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर उसकी रखरखाव की जवाबदारी लेते हुए सहयोग करे । समाजसेवी श्रवणसिंह दासपा ने कहा कि पेड़ हर एक मनुष्य को लगाना चाहिए, इसके लिए सरकार भी जोर देकर वृक्षारोपण करने पर सक्रिय है । सावलाराम पालीवाल प्रिंसिपल ने कहा कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए पेड़ लगाना हम सभी की नैतिक जवाबदारी है । वीरेंद्रसिंह सरपंच प्रतिनिधि ने सभी का आभार व्यक्त किया । अतिथियों द्वारा विद्यालय प्रांगण में पेड़ के साथ ट्रीगार्ड लगाकर पौधारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।
इस मौके पर टीकमसिंह, रणजीतसिंह निम्बावास, कुंदनसिंह, कृष्णसिंह, भेरूपालसिंह, हबसिंह, जोगाराम चौधरी, दिनेश गोड़, गजेसिंह निम्बावास सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी मौजूद थे ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें