महिला सशक्तिकरण की बैठक में लिए कई निर्णय - BHINMAL NEWS
![]() |
Many-decisions-taken-in-the-meeting-of-women-empowerment |
महिला सशक्तिकरण की बैठक में लिए कई निर्णय - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 18 अगस्त 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय स्टेडियम में एडवोकेट हेमलता जैन की उपस्थिति में महिला सशक्तिकरण की बैठक रखी गई । जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम की रूपरेखा में आज वर्तमान में हो रही हिंसा बांग्लादेश में हुई हिंदू बहिनों के साथ हिंसा और कोलकाता में 31वर्षीय महिला डॉक्टर मौमिता देबनाथ के साथ जो ऑन ड्यूटी पर गैंग रैप करने के बाद निर्मम हत्या कर दी और आगे भी कई बहनो के साथ ऐसा हुआ है । जैसे निर्भया कांड, आज बेटियों के लिए बहुत चिंता का विषय बन गया है । वह कही पर भी सुरक्षित नहीं है ।आगे ऐसी परिस्थितियों में अवेयरनेस के बाबत महिला सशक्तिकरण की बैठक रखी गई ।
इस अवसर पर पुष्पा नामदेव, विशाखा महेश्वरी, नेतल राजपुरोहित, रेखा राव, खुशबू कंसारा, दिव्यांशी कंवर, पार्वतीकुमारी, संगीता प्रजापत, पलक चौहान, वैदेही व्यास, मोनिका शर्मा, मूमल सैन, वाणी नारायण, डिंपल नवल, मीनाक्षी सुंदेशा, पलक चौहान, मोनिका कंसारा, पूजा, मोनिका शर्मा, रेखा प्रजापत, मीनाक्षी संदेश, दिव्या संदेश, दिशा दवे, स्नेहा व्यास, मनीषा बंजारा, निशाकुमारी, संगीता प्रजापति, हिना प्रजापति, सीमा प्रजापति, युक्ता वैष्णव, ललिता सैन, भाग्यवती कुमारी, दिव्यांशीकुमारी, हेतलकुमारी, पायल राजपूत, अनीता दर्जी, प्रिया राजपूत, डिंपल दर्जी के साथ बड़ी संख्या में महिलाओं एवं बालिकाओं ने भाग लिया ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें