Bhinmal news
शिविर में पहले दिन बने 70 बाल आधार - BHINMAL NEWS
70-child-bases-were-made-on-the-first-day-of-the-camp |
शिविर में पहले दिन बने 70 बाल आधार - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 26 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS ब्लॉक कार्यालय, सूचना प्रौद्योगिकी और संचार विभाग के द्वारा आयोजित शिविर में प्रथम दिन 70 बाल आधार कार्ड बनाये गये ।
स्थानीय पंचायत समिति परिसर में विभाग के संयुक्त निदेशक योगेशकुमार के निर्देशन में आयोजित कैम्प में कुल 70 बाल आधार नामांकित किये गए ।
विभाग के प्रोग्रामर भावेश भूतड़ा ने बताया कि दो दिवसीय कैम्प के प्रथम दिवस के तहत आयोजन शिविर में बाल आधार कैम्प में आमजनों द्वारा 0 से 5 वर्ष तक के बच्चो का बाल आधार बनाने हेतु काफी उत्साह देखने को मिला । भविष्य में ग्राम पंचायत स्तरों पर भी ऐसे विशेष शिविरों का आयोजन करवाया जाकर अधिक से अधिक आमजनों को लाभान्वित किया जाएगा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Bhinmal news
एक टिप्पणी भेजें