सिद्धि विनायक मंदिर प्रांगण में होगा मेले का आयोजन - BHINMAL NEWS
![]() |
A-fair-will-be-organized-in-the-premises-of-Siddhi-Vinayak-Temple |
सिद्धि विनायक मंदिर प्रांगण में होगा मेले का आयोजन - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS नगर का प्राचीन सिद्धि विनायक मंदिर गणेश नाडी में शनिवार को भव्य मेला का आयोजन किया जायेगा ।
नगर के पर्चा धारी सिद्धि विनायक गणेश का हर साल की भांति इस साल भी भव्य एवं दिव्य मेला आयोजित होगा ।
मंदिर विकास समिति के सचिव अमृतलाल डी प्रजापत ने बताया कि इस मेले को लेकर मंदिर परिसर में सजावट आकर्षक रोशनी की व्यवस्था की गई हैं । इसको लेकर मंदिर विकास समिति ने तमाम प्रकार की व्यवस्था भी अलग अलग कार्यकर्ताओ को सौपी गई है । इस दिन श्रद्धालुओं का रेलमपेम रहता है हजारो की संख्या में श्रदालु पहुचते है ।
मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष हरिसिंह सोलंकी ने बताया कि गणेश दादा को 501 किलो के बून्दी के लड्डूओ का भोग लगाया जायेगा । सवेरे से लेकर रात्रि तक प्रसादी वितरण होगी ।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें