किशोरी शैक्षिक उत्सव मनाया गया कालन्द्री में - SIROHI NEWS
![]() |
Kishori-Shiksha-Utsav-was-celebrated-in-Kalandri |
किशोरी शैक्षिक उत्सव मनाया गया कालन्द्री में - SIROHI NEWS
कालन्द्री ( 6 सितंबर 2024 ) SIROHI NEWS राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय कालन्द्री में किशोरी मेला का आयोजन हुआ। जिसमें पीईओ क्षेत्र में सभी विद्यालयों के किशोरियों ने भाग लिया गया।
वही प्रधानाचार्य अमृतलाल माली ने बताया है कि किशोरी शैक्षिक उत्सव में आधुनिक भारत,जैविक खेती ,सौर ऊर्जा,स्वस्थ भारत, डिजिटल इंडिया,ग्लोबल वार्मिग, पर्यावरण के हितार्थ, जल ही जीवन, विभिन्न सरकारी योजना,जैसे अनेक निर्णायक में सनत आढा की टीम सदस्य दुर्गा राम,नरेश कुमार,सुरेश कुमार ,श्रवण कुमार,नरेश कुमार ,ने आवेदकों के प्रोजेक्ट की बारीकी से मुआयना करके चयनित प्रकिया से मार्किंग की गई।इस मेले की प्रदशनी का लुप्त गोपाल सिंह मंडवारिया(भोले मामा) न्यूज ने भी सहारना की गई। वही नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र से नटवरसिंह ने व्यसन मुक्त की प्रदशनी की तारीफ की गई।
इस मौके पर विद्यालय परीवार,अभिभावक के साथ ग्रामीणों ने किशोर मेले के प्रोजेक्ट की जानकारी ली जिससे दिन भर चर्चा का विषय रहा।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें