Jalore News
चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल आज जालोर दौरे पर - JALORE NEWS
![]() |
Will-participate-in-various-programs-of-BJP-s-membership-campaign |
भाजपा की सदस्यता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों में करेगें शिरकत - Will participate in various programs of BJP's membership campaign
जालोर ( 6 सितंबर 2024 ) JALORE NEWS भारतीय जनता पार्टी से चौहटन विधायक आदूराम मेघवाल शनिवार को जालोर एवं भीनमाल विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेगें, जिसमें भाजपा के सदस्यता अभियान के विभिन्न कार्यक्रमों सहित जिला पदाधिकारियों से भेंट करेगें।
भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली ने बताया की चोहटन विधायक आदूराम मेघवाल आज भीनमाल एवं जालोर विधानसभा क्षेत्र के प्रवास पर रहेगें जिसमें वे प्रातः 11 बजे जीवाणा, 12 बजे सायला 02 बजे कोमता तथा 04 बजे भीनमाल नगर मंडल की सदस्यता अभियान की मंडल स्तरीय बैठक में सम्मिलित होगें एवं 06 बजे भीनमाल में जिला पदाधिकारी एवं नगर पालिका पार्षदों तथा रात्रि 08 बजे नगर परिषद के पार्षदों से भेंट कर, सदस्यता अभियान को गति प्रदान करेगें।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
Via
Jalore News
एक टिप्पणी भेजें