पहले हो रखे थे तीन सिजेरियन इस बार करवाया सामान्य प्रसव - BHINMAL NEWS
She-had-undergone-three-caesareans-earlier-and-this-time-she-had-a-normal-delivery |
पहले हो रखे थे तीन सिजेरियन इस बार करवाया सामान्य प्रसव - BHINMAL NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
भीनमाल ( 6 सितंबर 2024 ) BHINMAL NEWS स्थानीय भीनमाल अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर अस्पताल में भेड़ाना निवासी प्रसूता लूणीदेवी पत्नी भमराराम जिनको पहले तीन बार सिजेरियन ऑपरेशन द्वारा प्रसव हुए थे, इस बार सामान्य प्रसव करवाया गया ।
भीनमाल हॉस्पिटल के निदेशक डॉ बाबूलाल चौधरी ने बताया कि यह एक अत्यधिक जटिल केस था । इसलिए मरीज आगे से रेफर होकर आया था। मरीज के पहले तीन बार ऑपरेशन से बच्चे हुए थे तथा खून भी बहुत ज्यादा कम (हीमोग्लोबिन 5.7 ग्राम ) था ।
ऐसी स्थिति में पहले मरीज को दो यूनिट खून चढ़ाया गया तथा बाद में प्रसव कक्ष में ही स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर पांचाराम देवासी की निगरानी में सामान्य प्रसव करवाया गया। प्रसूता एवं बच्चा दोनों ही एकदम स्वस्थ है।
यह एक अत्यंत जटिल केस था, क्योंकि पहले ऑपरेशन होने के कारण बच्चेदानी फटने का खतरा रहता है । प्रसव पश्चात रक्त स्राव का भी खतरा रहता है।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें