राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
![]() |
Applications-for-temporary-firecracker-sales-shops-till-October-4 |
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए बैठक सम्पन्न - JALORE NEWS
जालोर ( 26 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS जिला स्तर पर 28 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के सफल आयोजन के लिए जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे की अध्यक्षता में बुधवार का सायंकाल कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जिला कलक्टर डॉ. प्रदीप के. गावंडे ने कृषि, खनन, यूडीएच, पर्यटन, पर्यावरण, शिक्षा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, राजस्व, श्रम कौशल आदि विभागों के अधिकारियों को राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट-2024 के दौरान निवेश के लिए अपने स्तर पर प्रयास कर अधिक से अधिक एमओयू करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी एमएसएमई इकाईयाँ राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इनवेस्टमेंट समिट से पूर्व अपने स्तर पर लंबित भू-रूपान्तरण आवंटन के प्रकरण, अनुदान के प्रकरण व समस्याओं का समाधान डीआरएम बैठक के माध्यम से निस्तारण करना सुनिश्चित करें।
जिला कलक्टर ने जिले के इन्वेस्टर मीट में प्रमुख उद्यमियों, एमएसएमई, हस्तशिल्पियों द्वारा उत्पादित उत्पादों एवं एक जिला-एक उत्पाद प्रदर्शनी लगाने की बात कहते हुए इन्वेस्टर मीट को सफल बनाने के लिए प्रवासियों, उद्यमियों व उद्योग संघों के साथ निरंतर बैठक आयोजित करने के साथ ही प्रचार-प्रसार किये जाने के निर्देश दिए।
बैठक में जिला उद्योग एवं वाणिज्य केन्द्र के महाप्रबंधक संग्राम राम देवासी ने बताया कि जिले में निवेशकों से अब तक लगभग 200 करोड़ के 40 एमओयू किये जा चुके हैं। रीको के उप महाप्रबंधक सुभाष गर्ग द्वारा 9 करोड़ के 8 एमओयू रीको के स्तर पर किये जा चुके हैं।
इस अवसर पर जयपुर की विभागीय प्रतिनिधि श्रीमती ़ऋषा शर्मा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, व्यापारी एवं उद्योग संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
पटाखों की अस्थाई बिक्री की दुकानों के लिए आवेदन 4 अक्टूबर तक - Applications for temporary firecracker sales shops till October 4
जिले में वर्ष 2024 में दशहरा व दीपावली इत्यादि पर्व पर पटाखों की अस्थाई बिक्री की दुकानों के लिए 4 अक्टूबर, शुक्रवार तक आवेदन पत्र प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट शिवचरण मीना ने बताया कि दशहरा व दीपावली इत्यादि पर्व पर वर्ष 2024 में पटाखों की बिक्री के लिए आतिशबाजी के अस्थाई दुकानों को विस्फोटक नियम, 2008 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति पत्र जारी किये जाने के लिए जिला मजिस्ट्रेट अधिकृत है। अस्थाई बिक्री के लिए आवेदन पत्र जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय जालोर में अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, शुक्रवार तक प्रस्तुत किए जा सकेंगे।
उन्होंने बताया कि आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 4 अक्टूबर, शुक्रवार के उपरांत किसी प्रकार के आवेदन स्वीकार्य नहीं होंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें