बुधवार को 10 ग्राम पंचायतों में कैंप आयोजित कर किसानों को किया गया लाभांवित - JALORE NEWS
![]() |
Applications-invited-from-minority-community-for-education-and-business-loans |
जालोर ( 18 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत पंजीकृत किसानों को लाभान्वित करने के लिए जिले में प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर 10 सितम्बर से 10 अक्टूबर तक पीएम-किसान योजना के सेचुरेशन कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं।
पीएम-किसान के जिला नोडल अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलक्टर शिवचरण मीना ने बताया कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत बुधवार को बैरठ, उम्मेदपुर, वलदरा, विशाला, फागोदरा, राजीकावास, डूडसी, बिठूडा, पांथेड़ी व जोड़वाड़ा ग्राम पंचायत में सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया गया जिसमें किसानों के भूमि विवरण सत्यापन, बैंक खाते की आधार सीडिंग, ई-केवाईसी कार्य, बैंक खाते को आधार से लिंक करने का कार्य किया गया साथ ही प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की राशि प्रापत करने के लिए किसानों को आ रही तकनीकी समस्याओं का भी समाधान किया गया।
गुरूवार को इन ग्राम पंचायतों में होगा सेचरेशन कैंप का आयोजन
योजना के तहत दीगांव, थांवला, भाद्राजून, देताकल्लां, कोटकास्तां, जसवंतपुरा, सिवणा, चवरछा व कोमता ग्राम में पंचायत में सेचुरेशन कैंप का आयोजन किया जायेगा।
उन्होंने जिले के समस्त काश्तकारों से आग्रह किया हैं कि वे निर्धारित तिथि को ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित कैंप में उपस्थित होकर पीएम-किसान सम्मान निधि योजना से लाभांवित होवें।
अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्तियों से शिक्षा एवं व्यावसायिक ऋण के लिए आवेदन आमंत्रित - Applications invited from minority community for education and business loans
राजस्थान अल्पसंख्यक वित्त एवं विकास सहकारी निगम लिमिटेड जयपुर की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 में अल्पसंख्यक वर्ग (मुस्लिम/सिक्ख/ईसाई/जैन/बौद्ध/पारसी) के लोगों को व्यवसाय के अवसर एवं बेहतर शिक्षा प्राप्ति के लिए ऋण उपलब्ध करवाया जा रहा है।
जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि योजना के तहत आवेदक की आयु व्यावसायिक ऋण के लिए 18-52 वर्ष एवं शिक्षा ऋण के लिए 16-32 वर्ष होनी चाहिए। व्यावसायिक ऋण के लिए कौशल प्रशिक्षण, आईटीआई, शिल्पकार हथकरघा वाले अनुभवी आवेदकों को प्राथमिकता दी जायेगी। ऋण आवेदन के लिए अल्पसंख्यक प्रमाण पत्र, पारिवारिक वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, मूल निवास प्रमाण पत्र आदि अनिवार्य होंगे।
उन्होंने बताया कि इच्छुक अल्पसंख्यक वर्ग के व्यक्ति ऑनलाइन लिंक http://milannmdfc.org (मिलान सॉफ्टवेयर) पर एवं ऑफलाइन जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कार्यालय सामतीपुरा रोड़, नर्मदा कॉलोनी जालोर में जमा करवाये जा सकेंगे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें