तूरा ग्राम में किसान चौपाल में किसानों की समस्याओं का किया समाधान - JALORE NEWS
![]() |
50-kg-plastic-carry-bags-were-seized-in-Jalore-city-under-the-Swachhata-Ki-Seva-campaign |
तूरा ग्राम में किसान चौपाल में किसानों की समस्याओं का किया समाधान - JALORE NEWS
जालोर ( 18 सितम्बर 2024 ) JALORE NEWS कृषि विज्ञान केंद्र केशवना द्वारा बुधवार तूरा ग्राम में किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें किसानों ने भाग लेकर अपनी खेती से सम्बंधित समस्याओं पर वैज्ञानिको से चर्चा की।
किसान चौपाल में कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं अध्यक्ष डॉ दिलीप कुमार ने जैविक खेती के बारे किसानों को जानकारी देते हुए जैविक खाद बनाने की विधि एवं इसके लाभ के बारे में बताया। शस्य विशेषज्ञ बिरम सिंह गुर्जर ने किसानो को रबी फसलों की बुवाई के लिए खेत को तैयार करने व पोषक तत्व प्रबंधन की विस्तृत जानकारी दी। केंद्र के तकनीकी सहायक नाहर सिंह देवडा ने सब्जियों के उत्पादन की तकनीकी से किसानों को अवगत करवाया। चौपाल में किसानों की खेती से सम्बंधित समस्याओं को सुनकर उचित समाधान बताए गए।
स्वच्छता की सेवा अभियान के तहत जालोर शहर में किया 50 किग्रा प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त -50 kg plastic carry bags were seized in Jalore city under the Swachhata Ki Seva campaign
भारत सरकार एवं आवासन शहरी विकास कार्य मंत्रालय के निर्देष पर स्वच्छ भारत मिषन (षहरी) के तहत 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर, 2024 तक ‘‘स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता‘‘ की थीम पर प्रदेष भर में ‘‘स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024‘‘ का आयोजन किया जा रहा हैं जिसके अन्तर्गत बुधवार को सिंगल यूज प्लास्टिक की प्रभावी रोकथाम एवं शहर को प्लास्टिक मुक्त करने नगर परिषद की गठित टीम द्वारा सहायक अभियंता नरेन्द्र बैरवा के निर्देषन में जालोर शहर के मुख्य बाजारों में भ्रमण कर दुकानदारों, स्टी्रट वेण्डर्स, सब्जी, फूल माला इत्यादि विक्रेताओं की दुकानों पर दबिष की जाकर कुल 52 किलोग्राम प्लास्टिक कैरी बैग्स जब्त किए जाकर पुनः उपयोग नहीं करने के लिए सख्त हिदायत दी गई।
टीम द्वारा आमजन को प्लास्टिक कैरी बैग्स के स्थान पर पर्यावरण हित में कपड़े व कागज की थैली का उपयोग करने के लिए समझाईष की गई।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें