राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सायला ने सौंपा ज्ञापन, पुरानी पेंशन योजना लागू रखने की मांग - JALORE NEWS
Rajasthan-Teachers-Union-Progressive-Sub-branch-Sayla-submitted-a-memorandum-demanding-to-keep-the-old-pension-scheme-in-place |
राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सायला ने सौंपा ज्ञापन, पुरानी पेंशन योजना लागू रखने की मांग - JALORE NEWS
सायला ( 18 सितंबर 2024 ) राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील उपशाखा सायला के सदस्यों ने आज उपखंड अधिकारी सायला के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री महोदय, राजस्थान सरकार को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में प्रमुख मांग यह रखी गई कि राज्य सरकार राज्य के कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (OPS) को यथावत रखे और हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा लागू की गई एकीकृत पेंशन योजना (UPS) को राजस्थान में लागू न किया जाए।
संगठन ने UPS का विरोध करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन योजना ही कर्मचारियों के बुढ़ापे की सच्ची सुरक्षा है, और इसके बिना उनके भविष्य की आर्थिक स्थिरता प्रभावित होगी। इसके साथ ही शिक्षकों ने स्थानांतरण नीति और नियमों को स्पष्ट करने, स्थानांतरण प्रक्रिया को सुचारू रूप से लागू करने और शिक्षकों की पदोन्नति की मांगें भी उठाई हैं।
संगठन का मानना है कि पुरानी पेंशन योजना राज्य के कर्मचारियों के भविष्य की आर्थिक सुरक्षा के लिए आवश्यक है, और इसे किसी भी हालत में हटाया नहीं जाना चाहिए।
इस ज्ञापन सौंपने के दौरान ब्लॉक अध्यक्ष अमराराम चौधरी और ब्लॉक मंत्री अशोक कुमार लोहार के नेतृत्व में संगठन के वरिष्ठ सदस्य बालकृष्ण शर्मा, छगनलाल जीनगर, छैलसिंह हरमू, ओमप्रकाश जीनगर, ओमप्रकाश चौधरी, तिलोकाराम, विक्रम सिंह, जितेंद्र प्रजापत, ओमप्रकाश, दिनेश चौधरी, सुजानाराम, अमित सिकलवार, धनराज मीणा, और पारसाराम चौधरी उपस्थित रहे।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें