गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी व समाजसेवी प्रजापत ने की शिरकत - RANIWARA NEWS
BJP-District-Vice-President-Chaudhary-and-social-worker-Prajapati-participated-in-the-Ganesh-Festival-program |
गणेश महोत्सव कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष चौधरी व समाजसेवी प्रजापत ने की शिरकत - RANIWARA NEWS
पत्रकार - टीकम पाल रानीवाड़ा
रानीवाड़ा ( 10 सितंबर 2024 ) RANIWARA NEWS कस्बे के निकटवर्ती ग्राम गांग की पावन धन्य धरा पर मित्रमंडल युवा संगठन द्वारा आयोजित गणेश महोत्सव के तीसरे दिन शाम के गरबा नृत्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विशिष्ट अतिथि भाजपा जिला उपाध्यक्ष व पंचायत समिति सदस्य मंजीराम चौधरी व समाजसेवी माधुराम प्रजापत ने बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत की !
इस दौरान लालाराम ओड, रतनाराम बूबी, धीराराम लोगरोड, त्रिकमाराम प्रजापत, रूडाराम कुकल, पूराराम चौधरी, चतराराम वाणीका, बाबूराम ओड, दरगाराम गुडल, थानाराम देवासी, वसनाराम लुहार, दरगाराम लुहार, चतराराम देवासी, बगदाराम देवासी, जबराराम दर्जी, प्रकाश सुधार, मफाराम वागडा, सुरेश कुमार ओड, हरीश गुडल, भमराराम ओड, कैलाश ओड, जोराराम लोगरोड, रणछोडाराम ओड, जोराराम गुडल, मफाराम ओड,रणछोडाराम मुजी, वेलाराम धूलिया, अशोक कुमार काग, केवाराम मुजी, वगताराम बूबी, गेमाराम गुडल, शान्ति लाल नाई, कानाराम नाई, कालाराम भील, एवम समस्त मित्र मंडल गांग के अन्य युवा भी मौजूद थे !
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें