सांचौर जिला सभी योग्यताओं पर खरा - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली SANCHORE NEWS
BJP-District-President-Shravan-Singh-Rao-Borli-wrote-a-letter-to-the-Chief-Minister |
सांचौर जिला सभी योग्यताओं पर खरा - भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवणसिंह राव बोरली- SANCHORE NEWS
पत्रकार माणकमल भंडारी भीनमाल
सांचौर ( 10 सितंबर 2024 ) SANCHORE NEWS सांचौर जिले को लेकर सरकार और क्षेत्रवासियों के बीच खींचतान फिर एक बार सुर्खियों में आ गई हैं। प्रदेश सरकार द्वारा नवनिर्मित जिलों के पुर्नगठन के विचार मंथन में सांचौर जिले को यथावत रखने के संबंध में सोमवार को जालोर-सांचौर भाजपा जिलाध्यक्ष ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर मांग रखी।
उन्होने पत्र में बताया की सांचैर जिला सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक विधिताओं को समेटे हुए हैं और सांचौर शहर चितलवाना रानीवाडा, बागौडा क्षेत्र के लोग पिछले लंबे समय से अपनी आवश्यक्ताओं और समृद्धि के लिए सांचौर पर निर्भर हैं।
उन्होने बताया की सांचौर जिला मुख्यालय बनने के पश्चात क्षेत्र में अवैध तस्करी एवं गैर कानूनी गतिविधियों पर प्रभाव पड़ हैं, जिसके बाद क्षेत्रवासियों में सरकार एवं प्रशासन के प्रति अपना विश्वास कायम हुआ हैं। वहीं जिला बनने के बाद से क्षेत्र में विकास ने रफ्तार पकड़ी हैं जो क्षेत्रवासियों के भविष्य की कल्पानाओं को साकार करने का अवसर देने वाला हैं।
उन्होनें बताया की सांस्कृति रूप से सांचौर में विश्व प्रसिद्ध सबसे बड़ी गौशाला पथमेड़ा में हजारों गौवंशों का उपचार एवं सेवा की जाती हैं, तथा परिवहन एवं पर्यटन के दृष्टि से राष्ट्रीय राजमार्ग एवं भारत माला परियोजना देश के महत्वपूर्ण औद्योगिक एवं पर्यटन स्थलों को जोड़ता हैं। वहीं विकास की दृष्टि से सुखा बंदरगाह भवातड़ा देशभर में रोजगार के नए अवसर सृजन करेगा।
उन्होने बताया की सांचौर जिले के अंतिम गांव से जालोर जिला मुख्यालय की दूरी लगभग 250 किमी हैं, जिसके कारण वहां की आबादी को जिला मुख्यालय पर विभिन्न कार्याे हेतु आवागमन में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। वहीं क्षेत्र में सांचौर, चितलवाना, रानीवाडा एवं बागौड़ा क्षेत्र शिक्षा के साथ साथ स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में पिछडे रहे थे किंतु सांचौर जिला बनने के पश्चात इन क्षेत्रों में शिक्षा सहित स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में नवाचार होने की पूर्ण संभावनाएं हैं।
JALORE NEWS
खबर और विज्ञापन के लिए सम्पर्क करें
एक टिप्पणी भेजें